Delhi Metro के इस स्टेशन को मिली नई पहचान, जानिए DMRC ने क्या दिया नाम
Delhi Metro Latest News: डीएमआरसी की ओर से इस बारे में बताया गया कि सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Delhi Metro Latest News: देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो के एक खास स्टेशन को नई पहचान मिली है। यह स्टेशन है- हुडा सिटी सेंटर, जिसका नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाना था, पर डीएमआरसी ने इसमें फेरबदल करते हुए मिलेनियम सिटी सेंटर कर दिया। यानी अब इस मेट्रो स्टोशन को इसी नाम से जाना जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से इस बारे में बताया गया कि येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए अब सक्षम अधिकारियों की ओर से स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस बाबत ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है।
वैसे, पहले इसका नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाना था। सूत्रों की ओर से इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया गया कि केंद्र और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया गया था।
यह स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम में है। हुडा सिटी सेंटर दिल्ली मेट्रो का एलिवेटेड टर्मिनल स्टेशन है। 21 जून 2010 को कुतुब मीनार-हुडा सिटी सेंटर कॉरिडोर के तहत इसका उद्घाटन किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited