आज और कल सड़क पर न निकलें, आपके लिए 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी दिल्ली मेट्रो

डीएमआरसी ने यात्रियों की सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दो दिन दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाए हैं। दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। डीएमआरसी ने लोगों से प्रदूषण और ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।

दिवाली पर एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro: दिवाली के मौके पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो दो दिन एक्स्ट्रा चक्कर लगाने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि मंगलवार और बुधवार को मेट्रो 60 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी। डीएमआरसी ने सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए यह पहल की है।

प्रदूषण से बचने के लिए मेट्रो से करें यात्रा

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि वर्तमान में मेट्रो रोजाना 4000 चक्कर लगाती है। लेकिन त्योहार के मौके पर लोगों की यात्रा सुगम और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो 29 और 30 अक्टूबर को 60 फेरे अतिरिक्त लगाएगी। डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करे। डीएमआरसी ने कहा कि चाहे आप त्यौहारी बाज़ारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों, या फिर शहर की सैर कर रहे हों, मेट्रो चुनकर ट्रैफिक और प्रदूषण से बचें।

End Of Feed