Delhi News: मेट्रो से इतने यात्री रोजाना करते हैं यात्रा, अगले 8 सालों को लेकर DMRC का अनोखा दावा
दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों का आंकड़ा अनुमान से 8 फीसदी ज्यादा निकला है। यहां कार्य दिवस के दौरान यात्रियों की संख्या 67 लाख से अधिक हो गई है। दिल्ली मेट्रो ने दावा किया है कि अगले 8 सालों में सड़कों से 11 लाख वाहन हट जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो (फोटो साभार - ट्विटर)
30 फीसदी लोग करते हैं मेट्रो से सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल दिल्ली मेट्रो ने कार्य दिवस के दौरान अपने यात्रियों की संख्या का अनुमान 62.18 लाख लगाया था। लेकिन यह आंकड़ा इससे 8 फीसदी अधिक आया है। आंकड़ों के अनुसार मेट्रो में कार्य दिवस के दौरान यात्रियों की संख्या 67.21 लाख से अधिक पहुंच गई है। मेट्रो ने ईपीसीए की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वर्तमान में सावर्जनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों में 30 फीसदी लोग मेट्रो में ट्रेवेल करते हैं, वहीं 19 फीसदी लोग डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करते हैं। इसके अलावा बाकी के लोग ऑटो या कैब से यात्रा करते हैं।
डीएमआरसी का दावा
दिल्ली मेट्रो वर्तमान में गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ को दिल्ली-एनसीआर से जोड़ती है। लगातार हो रहे विस्तार के बाद अभी मेट्रो का नेटवर्क 392 किमी में फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएमआरसी ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले 8 सालों को लेकर दावा किया है कि मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से 2031 तक सड़कों से हटने वाली गाड़ियों की संख्या 10.93 हो जाएगी। डीएमआरसी के अनुसार 2022 में मेट्रो नेटवर्क अंतिम विस्तार के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी थी और सड़कों से कुल 5.16 लाख से अधिक वाहन कम हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited