Delhi Metro: जल्द बनकर तैयार होगी डबल डेकर वायाडक्ट, फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगी दिल्ली मेट्रो
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेस- 4 के तहत डबल डेकर वायाडक्ट बनाने का कार्य चल रहा है। कार्य 65 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। मार्च 2025 तक इसको शुरू किया जाने की उम्मीद है।
दिल्ली डबल डेकर वायाडक्ट का 65 प्रतिशत काम पूरा
दिल्ली में बनने वाले डबल डेकर वायाडक्ट का 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसमें ऊपरी लेवल पर मेट्रो का एलिवेटेड वायाडक्ट होगा तो निचले हिस्से पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, जिस पर गाड़ियां चलेंगी। सबसे नीचे रोड होगा।
संबंधित खबरें
दो डबल डेकर का किया जा रहा है निर्माण
दिल्ली वालों को एक नहीं दो डबल डेकर मिलने वाले हैं। फेज 4 में दो डबल डेकर बनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक में पिंक लाइन और दूसरी में सिल्वर लाइन बनाई जाएगी। बता दें कि पिंक लाइन में बन रहा डबल डेकर वायाडक्ट सबसे पहले तैयार होगा। ये भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के बीच बनाया जा रहा है। बनने वाले इस पहले डबल डेकर वायाडक्ट के एक ही स्ट्रक्चर पर फ्लाईओवर भी होगा और वायाडक्ट भी।
जानकारी के अनुसार इस डबल डेकर वायाडक्ट का काम 65 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और करीब 50 प्रतिशत एक आस-पास स्लैब डालने का काम भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ऊपरी और निचली डेक को बनाने के काम भी पूरा किया जा चुका है।
क्या है डबल डेकर वायाडक्ट की खूबियां
दिल्ली का डबल डेकर वायाडक्ट 1.4 किमी लंबा होगा और 40 पिलर पर बनाया जा रहा है। इसकी कुल ऊंचाई 18.5 मीटर होगी, वहीं 10 मीटर का गैप भी होगा। ये फ्लाईओवर डेक मेट्रो लाइन के बीच बनाया जाएगा। बनने वाला फ्लाईओवर 6 लेन का होगा। 3-3 लेन में ट्रैफिक को चलाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की क्रॉस आर्म 6 मीटर की ऊंचाई पर होगी और इसका स्ट्रक्चर 22 मीटर की चौड़ाई का होगा।
कब शुरू होगी इसकी आवजाही
जानकारी के अनुसार इस डबल डेकर वायाडक्ट पर बने फ्लाईओवर पर लोगों की आवाजाही मार्च 2025 तक शुरू की जाएगी। उसी दौरान मेट्रो की सर्विज भी शुरू की जाएगी। इस डबल डेकर वायाडक्ट को लोगों के लिए तभी खोला जाएगा जब ये सुरक्षा के लिहाज से फिट होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited