Delhi Metro: मेट्रो ट्रैवेलर्स के लिए गुड न्यूज, तेजी से पूरा होगा फेज-4 के तीन कॉरिडोर का काम, MoU साइन करने पर मंजूरी

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत बनने वाले 6 कॉरिडोर में से तीन के निर्माण कार्य में तेजी आने वाली है, इन तीनों कॉरिडोर पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और डीएमआरसी के बीच एमओयू साइन करने की मंजूरी दे दी है।

दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली मेट्रो से ट्रैवेल करने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेट्रो के फेज-4 के तीन कॉरिडोर का काम तेजी से पूरा किया जाएगा। इन तीन कॉरिडोर के लिए दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और डीएमआरसी के बीच एमओयू साइन करने की मंजूरी सीएम अरविंद केजरीवाल ने दे दी है। फेज-4 के तहत छह कॉरिडोर बनाए जाने हैं। दिल्ली सरकार बचे हुए तीन कॉरिडोर को भी केंद्र सरकार से जल्द मंजूरी दिलाने का प्रयास करेगी। बता दें कि फेज-4 के 6 मेट्रो कॉरिडोर का एमओयू कई सालों से अटका हुआ था, इस एमओयू पर साइन करने का रास्ता दिल्ली सीएम की पहल पर

साफ हुआ है।

तीन कॉरिडोर पर तेजी से होगा काम

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के छह कॉरिडोर में से तीन कॉरिडोर पर काम चल रहा है। जिसकी लंबाई 65.20 किमी होगी, इन तीन कॉरिडोर पर एमओयू साइन होने के लिए मंजूरी मिली है। इसके साइन होने के बाद निर्माण कार्य में जितनी भी रुकावटें आ रही थीं, वे सभी दूर हो जाएंगी और निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा। इन तीनों में पहला कॉरिडोर जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम तक होगा। दूसरा कॉरिडोर दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक होगा और तीसरा कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर तक होगा। इन तीनों कॉरिडोर में 45 मेट्रो स्टेशन होंगे।

लंबित कॉरिडोर पर मंजूरी का प्रयास

फेम चार के जिन तीन कॉरिडोर को अब तक केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली है, इसमें पहला कॉरिडोर रिठाला से शुरू होकर बवाना, नरेला होते हुए कुंडली तक जाएगा। दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाया जाएगा। इन तीनों कॉरिडोर की लंबाई 47.225 किमी है। जिसमें स्टेशनों की संख्या 39 होगी। इन तीन लंबित कॉरिडोर को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि इस पर जल्द से जल्द मंजूरी लेने का प्रयास चल रहा है। जिससे इन पर भी जल्द काम शुरू हो सके।

End Of Feed