Delhi Metro: दिल्ली को दिल खोलकर सौगात, नए मेट्रो रूट कॉरिडोर का होगा शिलान्यास; सीधे कनेक्ट होंगे दिल्ली-हरियाणा
Rithala-Kundli Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों होना है। इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा।

रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर शिलान्यास (फाइल फोटो)
Rithala-Kundli Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार जारी है। राजधानी के सभी कोने मेट्रो लाइन से लैस हों, इसके लिए नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अब एक और नए रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की कवायत शुरू कर दी गई है। रविवार यानी 5 जनवरी को रिठाला से कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के नये कॉरिडोर की रविवार को आधारशिला रखी जाएगी। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों होना है। इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा।
यह भी पढ़ें - Namo Bharat: जमीन के अंदर से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, 40 मिनट में दिल्ली से पहुंचाएगी मेरठ; प्रीमियम है लग्जरी सफर का किराया
दिल्ली मेट्रो मैजेंटा लाइन विस्तार
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का रिठाला से कुंडली तक नया कॉरिडोर और आरआरटीएस परियोजना अंतर-राज्यीय संपर्क को मजबूत करने और परिवहन की चुनौतियों को कम करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मैजेंटा लाइन के विस्तार से पश्चिमी दिल्ली जाने में और आसानी होगी, यात्रा का समय कम होगा व आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
यूपी, हरियाणा, राजस्थान को जोड़ेगी रैपिड रेल
आतिशी ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाली ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक के विस्तारित खंड की भी शुरुआत होगी। दिल्ली सरकार ने आरआरटीएस परियोजना के लिए 1,260 करोड़ रुपये दिए हैं। आरआरटीएस परियोजना को केंद्र के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार संयुक्त रूप से वित्त पोषित कर रही है। आरआरटीएस परियोजना के तहत, इसको वित्त पोषित करने वाले राज्यों के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत तीन कॉरिडोर दिल्ली-अलवर कॉरिडोर, दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर और दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर को स्थापित करने की प्राथमिकता दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स

पटना और बख्तियारपुर से मोकामा का सफर हुआ आसान, ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे से वाहनों की आवाजाही शुरू

Noida Accident: नोएडा में 'लेम्बोर्गिनी कार' चला रहे एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को रौंदा, दो लोग अस्पताल में भर्ती

Himachal Accident: मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गाड़ियों पर गिरा विशाल पेड़; 6 लोगों की मौत

कल का मौसम 31 March 2025: गर्मी से झुलसेंगे कई राज्य, इन जगहों पर बादल रहेंगे मेहरबान, पहाड़ों पर भी बदला रहेगा वेदर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited