Digital Locker in Delhi Metro: अब मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षित रख सकेंगे अपना सामान, जानें कैसे काम करेगा डिजिटल लॉकर

Digital Locker in Delhi Metro- दिल्ली मेट्रों ने 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा की शुरुआत की है। यह लॉकर मोबाइल ऐप ‘मोमेंटम 2.0’ से संचालित किया जाएगा। यहां पर यात्री निर्धारित स्टेशनों पर तय समय के लिए अपना सामान रख सकते हैं।

Digital Locker in Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो में स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा

दिल्ली: यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की गई है। अब यात्री अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं। यह डिजिटल लॉकर एक मोबाइल ऐप के जरिये संचालित होगा। यात्री तय घंटों के लिए लॉकर में अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बुधवार को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इस सेवा की शुरुआत कर दी है।

इन 50 स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

फिलहाल, इस डिजिटल लॉकर की सुविधा राजीव चौक, सुप्रीम कोर्ट, शहीद स्थल (नया बस अड्डा), मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, द्वारका सेक्टर-10, दिलशाद गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार और सरिता विहार जैसे 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है। यहां बने स्मार्ट बॉक्स को अपनी जरूरत के हिसाब से सीमित समय के लिए यात्री बुक कर सकते हैं। यात्री मोबाइल ऐप ‘मोमेंटम 2.0’ को डाउनलोड कर अपना स्लॉट बुक कर सकेंगे।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

इस ऐप को ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशन ने तैयार किया है। इसके संस्थापक अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति संबंधित स्टेशनों पर एक घंटे से लेकर छह घंटे तक के लिए लॉकर की सेवाएं ले सकता है। इसका भुगतान भी ऐप के जरिये ऑनलाइन ही करना होगा।

वहीं, डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डिजिटल लॉकर सुविधा की तुलना रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली क्लॉक रूम सुविधा से की। उन्होंने, कहा कि दोनों में अंतर सिर्फ डिजिटल मंच के इस्तेमाल का है। यात्री इस ऐप की मदद से 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स’ के जरिये सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी-लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी आसानी से कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited