Digital Locker in Delhi Metro: अब मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षित रख सकेंगे अपना सामान, जानें कैसे काम करेगा डिजिटल लॉकर

Digital Locker in Delhi Metro- दिल्ली मेट्रों ने 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा की शुरुआत की है। यह लॉकर मोबाइल ऐप ‘मोमेंटम 2.0’ से संचालित किया जाएगा। यहां पर यात्री निर्धारित स्टेशनों पर तय समय के लिए अपना सामान रख सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो में स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा

दिल्ली: यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की गई है। अब यात्री अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं। यह डिजिटल लॉकर एक मोबाइल ऐप के जरिये संचालित होगा। यात्री तय घंटों के लिए लॉकर में अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बुधवार को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इस सेवा की शुरुआत कर दी है।

इन 50 स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

फिलहाल, इस डिजिटल लॉकर की सुविधा राजीव चौक, सुप्रीम कोर्ट, शहीद स्थल (नया बस अड्डा), मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, द्वारका सेक्टर-10, दिलशाद गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार और सरिता विहार जैसे 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है। यहां बने स्मार्ट बॉक्स को अपनी जरूरत के हिसाब से सीमित समय के लिए यात्री बुक कर सकते हैं। यात्री मोबाइल ऐप ‘मोमेंटम 2.0’ को डाउनलोड कर अपना स्लॉट बुक कर सकेंगे।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

इस ऐप को ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशन ने तैयार किया है। इसके संस्थापक अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति संबंधित स्टेशनों पर एक घंटे से लेकर छह घंटे तक के लिए लॉकर की सेवाएं ले सकता है। इसका भुगतान भी ऐप के जरिये ऑनलाइन ही करना होगा।

End Of Feed