Delhi Metro ticket on WhatsApp: वाट्सऐप से ऐसे बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने की अब जरूरत नहीं

How to book Delhi metro ticket on WhatsApp: आप बड़ी आसानी से अपने वाट्सऐप पर ही दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। आपको WhatsApp चैट में ही दिल्ली मेट्रो का टिकट मिल जाएगा। इस टिकट को आप मशीन में स्कैन करके यात्रा कर सकेंगे।

delhi metro ticket

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

How to book Delhi metro ticket on WhatsApp: दिल्ली मेट्रो से हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। कई लोगों को अपने ऑफिस के लिए देर होती रहती है, लेकिन टिकट के लिए उन्हें लाइन में लगना पड़ता है। इस चक्कर में उन्हें काफी लेट हो जाता है और अपने बॉस की डांट सुननी पड़ती है। छात्र-छात्राओं को भी लाइन में टिकट लेने के चक्कर में स्कूल के लिए लेट हो जाता है। हालांकि, अब आपको टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बहुत आसान है टिकट बुक करना

आप बड़ी आसानी से अपने वाट्सऐप पर ही दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। आपको WhatsApp चैट में ही दिल्ली मेट्रो का टिकट मिल जाएगा। इस टिकट को आप मशीन में स्कैन करके यात्रा कर सकेंगे। तो चलिए आपको हम बताते हैं कि WhatsApp के जरिए कैसे दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। इसका तरीका बहुत ही आसान है-

फोन में सेव कर लें यह नंबर

वाट्सऐप से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में +91-9650855800 नंबर सेव करना होगा। आप दिल्ली मेट्रो का WhatsApp आधारित टिकट सिस्टम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मिल जाएगा। नंबर सेव करने के बाद नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें-
1- वाट्सऐप में जाकर 9650855800 पर Hi लिखकर भेजें।
2- अपनी भाषा का चयन करें
3- अब Buy Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें
4- इसके बाद उस स्टेशन का नाम डालें, जहां से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं
5- अब उस स्टेशन का नाम डालें, जहां तक आपको जाना है
6- अब पेमेंट करके वाट्सऐप चैट में ही टिकट प्राप्त कर लें

एक बार में बुक कर सकते हैं 6 टिकट

आप एक बार में अधिकतम 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं। आपको वाट्सऐवप पर क्यूआर कोड वाला टिकट मिल जाएगा। आपको बता दें कि वाट्सऐप पर टिकट बुकिंग की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। वहीं, एयरपोर्ट लाइन के लिए वाट्सऐप पर टिकट बुकिंग की सुविधा सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। आप अगर एक बार टिकट बुक कर लेते हैं तो उसे कैंसिल नहीं कर पाएंगे। आपको UPI से पेमेंट करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि कार्ड पेमेंट पर आपसे शुल्क लिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited