Delhi Metro: दिल्ली में वोटिंग के दिन मेट्रो का समय बदला, जानें कितने बजे से चलेंगी मेट्रो ट्रेनें

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में मतदान को लेकर मेट्रो ने अपने समय में बदलाव किया है। इस बदलाव का फायदा वोटर्स और कर्मचारी दोनों उठा सकेंगे। यह बदलाव मतदान के दिन के लिए किया गया है।

फाइल फोटो।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली में होने वाले मतदान को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मतदान के दिन बूथों तक कर्मचारी समय से पहुंच सके, इसके लिए दिल्ली मेट्रो सुबह जल्दी चलेगी। दिल्ली मेट्रो वोटिंग डे के दिन नियमित समय से 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। ताकि चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी समय से मतदान केंद्र पहुंच सकें। बता दें कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

वोटिंग के दिन मेट्रो का बदला समय

दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने बताया कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी। ताकि चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें। सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे शुरू हुई मेट्रो ट्रेन सेवा छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। डीएमआरसी ने बताया कि सुबह छह बजे के बाद मेट्रो सेवा आम दिनों की तरह संचालित की जाएगी।

दिल्ली में 25 मई को मतदान

बता दें कि दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में चुनाव होना है। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी सीटों पर एक साथ 25 मई को चुनाव होगा। चुनाव से पहले सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है और गुरुवार शाम के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी।

End Of Feed