जरूरी खबरः Delhi Metro की येलो लाइन पर बड़ा बदलाव, चार महीनों तक सिंगल लाइन पर चलेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर बड़ा बदलाव हुआ है। अगले चार महीनों तक येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो चलेगी।

delhi metro

फाइल फोटो।

Delhi News: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन पर बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से लाखों यात्रियों पर असर पड़ने वाला है। अगर आप भी इस लाइन की मेट्रो पकड़ते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि अगले चार महीनों तक येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो चलेगी।

सिंगल लाइन पर चलेगी मेट्रो

बता दें कि दिल्ली मेट्रो की 'मैजेंटा लाइन' का विस्तारीकरण हो रहा है और इसका काम चौथे चरण में है। विस्तार के चौथे चरण का काम पूरा करने के लिए समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच येलो लाइन पर चार महीने तक एक ही ट्रैक से मेट्रो ट्रेन की आवाजाही होगी। इस वजह से यात्रियों को भी थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब तक 60 से अधिक मेट्रो स्टेशनों की हुई सह-ब्रांडिंग, 150 अभी भी उपलब्ध

यह भी पढ़ेंः Delhi News: मेट्रो स्टेशन पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, स्कैनर के पास मिला शव

DMRC ने क्या कहा?

दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक सेवा प्रभावित रहेगी। येलो लाइन, दिल्ली के समयपुर बादली को हरियाणा के मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन की आवाजाही रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक एक ही ट्रैक पर होगी। डीएमआरसी ने बताया कि मैजेंटा लाइन विस्तार के चौथे चरण के कार्य के निष्पादन के लिए यह आदेश गुरुवार (18.4.2024) से चार महीने की अवधि के लिए प्रभावी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited