Delhi Metro में अब कार्ड और टोकन को कहिए अलविदा! इस तकनीक से बदल जाएगा सफर का अंदाज

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान अब बार-बार टिकट या टोकन की खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली मेट्रो (DMRC) जल्द ही डायनैमिक सिस्टम शुरू करने जा रहा है, जिससे मेट्रो में सफर का अंदाज बदलने वाला है। इस तकनीक से यात्रियों को बार-बार क्यू आर टिकट नहीं खरीदना होगा।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • बार-बार क्यूआर टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।
  • एक ही क्यूआर पर बार-बार यात्रा कर सकेंगे।
  • नॉन पीक आवर्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो में सफर के लिए टोकन, मेट्रो कार्ड या क्यूआर टिकट की जरूरत पड़ती है, तभी कोई दिल्ली मेट्रो में सफर कर पाता है। अब जल्द ही मेट्रो में सफर करने का अनुभव बदलने वाला है, क्योंकि डीएमआरसी डायनैमिक क्यूआर कोड सिस्टम शुरू करने जा रही है। इससे बार-बार क्यू आर टिकट या टोकन नहीं खरीदना होगा। यात्रियों को एक बार क्यूआर कोड मिलेगा, जिससे वह बार-बार यात्रा कर सकेंगे।

डायनैमिक क्यूआर कोड सिस्टम का ट्रायल

डीएमआरसी डिजिटल टिकटिंग के जरिए क्यूआर कोड सिस्टम शुरू करेगी, जिससे एक ही क्यूआर के माध्यम से एक ही बार क्यूआर कोड खरीदना होगा और उसी पर बार-बार यात्रा किया जा सकेगा। हाल ही में इस सिस्टम का ट्रायल किया गया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन करने वाले एएफसी गेट पहले ही लगाए जा चुके हैं। इसका उपयोग भी हो रहा है। वर्तमान में क्यूआर टिकट का स्कैन किया जाता है।

डायनैमिक क्यूआर सिस्टम की मुख्य बातेंः

  • यात्रियों को बार-बार क्यूआर टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।
  • यात्री एक ही क्यूआर कोड पर बार-बार यात्रा कर सकेंगे।
  • फोन में सेव करके रखना होगा और गेट पर स्कैन कराना होगा।
  • फोन चोरी या गुम हो जाने पर घबराने की जरूरत नहीं।
  • नए फोन में डायनैमिक क्यूआर फिर से एक्टिव हो जाएगा।
  • क्यूआर कोड सिस्टम का डिजाइन-नंबर बदलता रहेगा।
  • इसपर नॉन पीक आवर्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
End Of Feed