आज रात दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर होगी दिक्कत, कुछ स्टेशनों के बीच सेवाएं रह सकती हैं बाधित

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। येलो लाइन पर कुछ स्टेशनों के बीच 14-15 दिसंबर की रात को सेवाएं बाधित रहेंगी, क्योंकि इस लाइन पर इन स्टेशनों के बीच रखरखाव का काम होना है।

फाइल फोटो।

Delhi Metro Service Update: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस लाइन पर आज रात से कल सुबह तक मेट्रो सेवा देर से शुरू होगी, जिससे यात्रियों को थोड़ी समस्या हो सकती है। येलो लाइन (लाइन-2) का उपयोग करने वाले यात्रियों को अर्जंगढ़ और गुरु द्रोणाचार्य स्टेशनों के बीच 14 दिसंबर को रात 11:25 बजे से 15 दिसंबर की सुबह 5:55 बजे तक मेट्रो सेवाओं में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह परेशानी रखरखाव कार्यों के कारण होगी।

मेट्रो के समय में बदलाव

  • दिल्ली मेट्रो ने बताया कि इस दौरान येलो लाइन के अन्य हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। यात्रियों को हुई असुविधा को कम करने के लिए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने प्रभावित मार्गों के लिए मेट्रो के समय में बदलाव किया है। अगर आप भी इस लाइन का उपयोग करते हैं तो आप संशोधित टाइम टेबल जरूर देख लें, ताकि परेशानी से बच सके।
  • मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली
अंतिम ट्रेन: 14 दिसंबर को रात 11:00 बजे
End Of Feed