दिल्ली में अब कृत्रिम बारिश से आस, मंत्री गोपाल राय का केंद्र को पत्र, आपात बैठक बुलाने की मांग

Artificial rain in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति पर है। इसमें कोई सुधार होता न देख दिल्ली सरकार ने एक तरह से अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार के दखल की मांग की है

कृत्रिम बारिश के लिए गोपाल राय ने पत्र लिखा।

Artificial rain in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति पर है। इसमें कोई सुधार होता न देख दिल्ली सरकार ने एक तरह से अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार के दखल की मांग की है। राय का कहना है कि अब कृत्रिम बारिश से ही राजधानी में प्रदूषण के स्तर में सुधार और वायु गणवत्ता बेहतर की जा सकती है। इस बारे में राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखा।

प्रदूषण का स्तर कम करने में पीएम दखल दें-गोपाल राय

इससे पहले मीडिया से बातचीत में राय ने कहा, 'उत्तर भारत धुंध की चादर में लिपटा हुआ। इस धुंध से छुटकारा पाने का अब एक ही उपाय कृत्रिम बारिश है। यह मेडिकल इमरजेंसी है। प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। प्रदूषण नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र को कदम उठाना चाहिए।' दिल्ली में प्रदूषण का आलम यह है कि राजधानी देश की सबसे प्रदूषित शहर बन गई है। धुंध की एक मोटी परत दिल्ली के ऊपर है।

'अत्यंत गंभीर' श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर

मंगलवार सुबह एक्यूआई का स्तर 'अत्यंत गंभीर' 494 पर पहुंच गया। यह तब है जब दिल्ली में ग्रेडेट रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू है। बावजूद इसके प्रदूषण की मात्रा में कमी नहीं आई है। कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 500 के पार भी जा रहा है।

End Of Feed