दिल्ली में अब कृत्रिम बारिश से आस, मंत्री गोपाल राय का केंद्र को पत्र, आपात बैठक बुलाने की मांग
Artificial rain in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति पर है। इसमें कोई सुधार होता न देख दिल्ली सरकार ने एक तरह से अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार के दखल की मांग की है
कृत्रिम बारिश के लिए गोपाल राय ने पत्र लिखा।
Artificial rain in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति पर है। इसमें कोई सुधार होता न देख दिल्ली सरकार ने एक तरह से अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार के दखल की मांग की है। राय का कहना है कि अब कृत्रिम बारिश से ही राजधानी में प्रदूषण के स्तर में सुधार और वायु गणवत्ता बेहतर की जा सकती है। इस बारे में राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखा।
प्रदूषण का स्तर कम करने में पीएम दखल दें-गोपाल राय
इससे पहले मीडिया से बातचीत में राय ने कहा, 'उत्तर भारत धुंध की चादर में लिपटा हुआ। इस धुंध से छुटकारा पाने का अब एक ही उपाय कृत्रिम बारिश है। यह मेडिकल इमरजेंसी है। प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। प्रदूषण नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र को कदम उठाना चाहिए।' दिल्ली में प्रदूषण का आलम यह है कि राजधानी देश की सबसे प्रदूषित शहर बन गई है। धुंध की एक मोटी परत दिल्ली के ऊपर है।
'अत्यंत गंभीर' श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर
मंगलवार सुबह एक्यूआई का स्तर 'अत्यंत गंभीर' 494 पर पहुंच गया। यह तब है जब दिल्ली में ग्रेडेट रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू है। बावजूद इसके प्रदूषण की मात्रा में कमी नहीं आई है। कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 500 के पार भी जा रहा है।
यह भी पढ़ें- CJI ने जजों को वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने के दिए निर्देश, सिब्बल बोले- नियंत्रण से बाहर हो रहा प्रदूषण
'चार बार पत्र लिख चुका लेकिन बैठक नहीं बुलाई'
मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना साधा। राय ने कहा कि अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और आज का मिलाकर वह चार बार पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख चुके हैं लेकिन उन्होंने कृत्रिम बारिश पर एक बार भी बैठक नहीं बुलाई। राय ने कहा, 'पीएम को चाहिए कि कृत्रिम बारिश के लिए बैठक बुलाने के लिए वह पर्यावरण मंत्री से कहें। या तो आप इसका हल निकालें अथवा कृत्रिम बारिश कराने के लिए रास्ता बनाएं। केंद्र सरकार यदि कार्रवाई नहीं कर पा रही है तो मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।'
खुजली और आंखों से पानी आने की शिकायत
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत अधिक खराब हो गई और द्वारका, मुंडका तथा नजफगढ़ जैसे क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की घनी चादर छाने से लोगों ने खुजली और आंखों से पानी आने की शिकायत की। सोमवार को सुबह आठ बजे यहां का एक्यूआई 484 दर्ज किया गया। एक्यूआई इस मौसम में अब तक के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दोपहर दो बजे तक एक्यूआई 491 दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited