दिल्ली में मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू, इन रूटों पर चलेंगी बसें, जानें क्या होगा किराया

Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बसों को हरी झंडी दिखाकर इनके ट्रायल की शुरुआत की। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान बसों का दो रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का किराया भी डीटीसी एसी बसों की तरह ही रहेगा।

मोहल्ला बस का ट्रायल रन शुरू

मुख्य बातें
  • दो रुटों पर शुरू हुआ मोहल्ला बस का ट्रायल
  • पहले रूट पर 14, दूसरे रूट पर 19 स्टॉप
  • मोहल्ला बस में महिला का सफर होगा फ्री

Delhi Mohalla Bus: दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू हो गया है। सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने खुद भी बस में सफर करके सुविधाओं का जायजा लिया और बस भी चलाकर देखी। मोहल्लों बसों को ट्रायल के तहत दो रूटों पर चलाया जाएगा। जिसमें पहला रूट मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से बुराड़ी के प्रधान एनक्लेव तक है, वहीं दूसरे रूट में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट के बीच बसें चलाई जाएंगी। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलने वाला है।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस चलाकर देखा

तस्वीर साभार : Twitter

मोहल्ला बस योजना क्या है?

मोहल्ला बस योजना के तहत इन बसों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए चलाया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 2180 मिनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। मोहल्ला बस 9 मीटर की मिनी इलेक्ट्रिक बस है, जो पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इन बसों को 10 से 12 किमी तक के रूट पर चलाया जाएगा। इन्हें ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिन संकरी सड़कों पर 12 मीटर लंबी डीटीसी और क्लस्टर बसें नहीं जा पाती है, उन सड़कों पर भी ये बसें दौड़ेंगी। इन बसों की मदद से लोग बस स्टॉप्स, मेट्रो स्टेशन या नजदीकी कमर्शन सेंटरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। जहां से उन्हें आगे के लिए दूसरी बस या मेट्रो आराम से मिल जाएगी।

मोहल्ला बस का किराया

मोहल्ला बसों का किराया DTC की एसी बसों की तरह ही रहेगा। इसका किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये रखा गया है। मोहल्ला बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा। इन बसों में 23 सीटें हैं और 13 लोगों के खड़े होने का स्पेस है। 23 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए रिवर्ज रखी गई हैं।

End Of Feed