दिल्ली में मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू, इन रूटों पर चलेंगी बसें, जानें क्या होगा किराया
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बसों को हरी झंडी दिखाकर इनके ट्रायल की शुरुआत की। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान बसों का दो रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का किराया भी डीटीसी एसी बसों की तरह ही रहेगा।
मोहल्ला बस का ट्रायल रन शुरू
मुख्य बातें
- दो रुटों पर शुरू हुआ मोहल्ला बस का ट्रायल
- पहले रूट पर 14, दूसरे रूट पर 19 स्टॉप
- मोहल्ला बस में महिला का सफर होगा फ्री
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू हो गया है। सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने खुद भी बस में सफर करके सुविधाओं का जायजा लिया और बस भी चलाकर देखी। मोहल्लों बसों को ट्रायल के तहत दो रूटों पर चलाया जाएगा। जिसमें पहला रूट मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से बुराड़ी के प्रधान एनक्लेव तक है, वहीं दूसरे रूट में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट के बीच बसें चलाई जाएंगी। यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलने वाला है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस चलाकर देखा
तस्वीर साभार : Twitter
मोहल्ला बस योजना क्या है?
मोहल्ला बस योजना के तहत इन बसों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए चलाया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 2180 मिनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। मोहल्ला बस 9 मीटर की मिनी इलेक्ट्रिक बस है, जो पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इन बसों को 10 से 12 किमी तक के रूट पर चलाया जाएगा। इन्हें ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिन संकरी सड़कों पर 12 मीटर लंबी डीटीसी और क्लस्टर बसें नहीं जा पाती है, उन सड़कों पर भी ये बसें दौड़ेंगी। इन बसों की मदद से लोग बस स्टॉप्स, मेट्रो स्टेशन या नजदीकी कमर्शन सेंटरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। जहां से उन्हें आगे के लिए दूसरी बस या मेट्रो आराम से मिल जाएगी।
मोहल्ला बस का किराया
मोहल्ला बसों का किराया DTC की एसी बसों की तरह ही रहेगा। इसका किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये रखा गया है। मोहल्ला बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा। इन बसों में 23 सीटें हैं और 13 लोगों के खड़े होने का स्पेस है। 23 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए रिवर्ज रखी गई हैं।
ये भी पढ़ें - Ek Hathiya Naula - कहानी उस कुंए की, जिसे एक हाथ वाले कारीगर ने सिर्फ एक रात में बना दिया
पहले ट्रायल रूट में स्टॉप
दिल्ली सरकार के अनुसार मजलिस पार्क से प्रधान एन्क्लेव तक मोहल्ला बसों के पहले रूट में कुल 14 स्टॉप होंगे। ये स्टॉप हैं- प्रधान एन्क्लेव पुस्ता, प्रधान एन्क्लेव ए-ब्लॉक, बाबा कॉलोनी पुस्ता, एपेक्स स्कूल, जगतपुर मोड़, मिलन विहार चौक, झोरडा पुलिस चौकी, संगम विहार गली नंबर-4, झारोदा मेट्रो स्टेशन, हरदेव नगर, बुराड़ी मेट्रो स्टेशन, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुकुंदपुर चौराहा और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन।
दूसरे रूट में 19 स्टॉप
अक्षरधाम से मयूर विहार फेज-3 तक मोहल्ला बसों के दूसरे ट्रायल रूट में कुल 19 स्टॉप होंगे। ये स्टॉप अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट, नोएडा मोड़, मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, मयूर विहार फेज-1 STA अथॉरिटी, मेट्रो स्टेशन पॉकेट-A गुरुद्वारा, त्रिलोकपुरी-36 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी-26 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी-13 ब्लॉक, चांद सिनेमा, सुपर बाज़ार, कल्याणपुरी चौराहा, कोंडली मोड़, राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1, बड़ी मस्जिद पुल नंबर-2, गाजीपुर थाना, घरोली एक्सटेंशन, सपेरा बस्ती और मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट हैं।
बसों के लिए 16 डिपो
दिल्ली सरकार ने मोहल्ला बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए 16 डिपों बनाए गए हैं। इनमें गाजीपुर डिपो में 60 बसें, ईस्ट विनोद नगर में 180 बसें, द्वारका मुख्य डिपो में 40 बसें, द्वारका सेक्टर-2 डिपो में 180 बसें, द्वारका सेक्टर-9 में 20 बसें, केशोपुर डिपों में 180 बरसे, शादीपुर डिपो में 230 बसें, पीरगढ़ी डिपो में 135 बसें, कुशक नाला डिपो में 350 बसें, अंबेडकर नगर डिपो में 180 बसें, मुंडका डिपो में 60 बसें, नांगलोई DMRC में 60 बसें, नांगलोई DTC डिपो में 180 बसें, नरेला बस डिपो में 180 बसें, रिठाला डिपो में 70 बसें, कोहाट एंक्लेव डिपो में 35 बसें होंगी। दिल्ली सरकार ने साल 2025 तक कुल 2180 एसी बसें शुरू करने की योजना बनाई है। इसमें डीटीसी की 1040 और डिम्ट्स की 1040 बसें शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited