दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी मोहल्ला बस, DTC बसों से कितनी अलग है Mohalla Bus Sewa, जानें खासियत
दिल्ली के लोगों को जल्द ही मोहल्ला बस सेवा का लाभ मिलने वाला है। इन बसों का ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए ट्रायल रूट भी तय कर लिया गया है। ये बसें संकरी गलियों और मोहल्लों आदि क्षेत्रों में चलेंगी।
मोहल्ला बस (फोटो साभार - ट्विटर)
Delhi Mohalla Bus Scheme: दिल्ली सरकार की बहुप्रतीक्षित 'मोहल्ला बस' योजना को जमीन पर उतारने के लिए तेजी से तैयारियां हो रही हैं। इन बसों के लिए डिपो तैयार किए जा रहे हैं। मोहल्ला बसों के ट्रायल और टेस्टिंग की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। अब इन बसों का ट्रायल रन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए लिए रूट भी तय कर लिया गया है। ट्रायल रन के दौरान मोहल्ला बसों को ईस्ट दिल्ली के विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, IAS पंकज अग्रवाल को मिला कार्यभार
इस रूट पर होगा ट्रायल रन
मोहल्ला बसों में छोटी इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इन बसों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। ये बसें तंग गलियों में आराम से दौड़ सकेंगी। मोहल्ला बसों का ट्रायल रूट पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन और मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट के बीच 'रूट MS-1' नाम से तय किया गया है। रूट एमएस-1 में मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, त्रिलोकपुरी के विभिन्न ब्लॉक, चांद सिनेमा, कल्याणपुरी क्रॉसिंग, कोंडली मोड़, राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1, गाजीपुर थाना, घरोली एक्सटेंशन और सपेरा बस्ती जैसे स्टॉप शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - हाथरस भगदड़: SIT ने 300 पन्नों की रिपोर्ट शासन को सौंपीं, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कहीं जिक्र नहीं
महिलाओं की यात्रा होगी फ्री
मोहल्ला बस ट्रांसपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। ये बसें अनधिकृत कॉलोनी, झुग्गी-बस्तियों, संकरी सड़कों और दिल्ली के उन क्षेत्रों तक पहुंचेगी, जहां से लोगों को मेट्रो स्टेशन या बस स्टॉप तक पहुंचने में समस्या होती है। मोहल्ला बस में 23 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। जिसमें से 25 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। डीटीसी बसों की तरह ही मोहल्ला बस में भी महिलाएं फ्री में यात्रा का लाभ ले सकेंगी। मोहल्ला बसों का किराया तीन चरणों में तय होगा- अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकपुरी-13 ब्लॉक, मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1 और अंत में मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट।
ये भी पढ़ें - नोएडा: आत्महत्या की कोशिश कर रहे शख्स को बचाने के लिए सब-इंस्पेक्टर ने नाले में लगा दी छलांग
लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी बेहतर
मोहल्ला बस सेवा को लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लक्ष्य से शुरू किया जाएगा। मोहल्ला बस परियोजना के तहत दो हजार से ज्यादा मोहल्ला बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए 16 बस डिपो तैयार किए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर नए डिपो बनाए जा रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर पहले से बने डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा और वहां से मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी। मोहल्ला बस एक बार चार्ज होने के बाद करीब 150 किमी तक दौड़ सकती है। इन बसों से उन लोगों को भी सुविधा मिलेगी, जिनके घर से बस स्टॉफ काफी दूरी पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, राहगीरों से लूट की वारदात को देता था अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited