दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी मोहल्ला बस, DTC बसों से कितनी अलग है Mohalla Bus Sewa, जानें खासियत

दिल्ली के लोगों को जल्द ही मोहल्ला बस सेवा का लाभ मिलने वाला है। इन बसों का ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए ट्रायल रूट भी तय कर लिया गया है। ये बसें संकरी गलियों और मोहल्लों आदि क्षेत्रों में चलेंगी।

मोहल्ला बस (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Mohalla Bus Scheme: दिल्ली सरकार की बहुप्रतीक्षित 'मोहल्ला बस' योजना को जमीन पर उतारने के लिए तेजी से तैयारियां हो रही हैं। इन बसों के लिए डिपो तैयार किए जा रहे हैं। मोहल्ला बसों के ट्रायल और टेस्टिंग की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। अब इन बसों का ट्रायल रन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए लिए रूट भी तय कर लिया गया है। ट्रायल रन के दौरान मोहल्ला बसों को ईस्ट दिल्ली के विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा।

इस रूट पर होगा ट्रायल रन

मोहल्ला बसों में छोटी इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इन बसों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। ये बसें तंग गलियों में आराम से दौड़ सकेंगी। मोहल्ला बसों का ट्रायल रूट पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन और मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट के बीच 'रूट MS-1' नाम से तय किया गया है। रूट एमएस-1 में मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, त्रिलोकपुरी के विभिन्न ब्लॉक, चांद सिनेमा, कल्याणपुरी क्रॉसिंग, कोंडली मोड़, राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1, गाजीपुर थाना, घरोली एक्सटेंशन और सपेरा बस्ती जैसे स्टॉप शामिल हैं।

महिलाओं की यात्रा होगी फ्री

मोहल्ला बस ट्रांसपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। ये बसें अनधिकृत कॉलोनी, झुग्गी-बस्तियों, संकरी सड़कों और दिल्ली के उन क्षेत्रों तक पहुंचेगी, जहां से लोगों को मेट्रो स्टेशन या बस स्टॉप तक पहुंचने में समस्या होती है। मोहल्ला बस में 23 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। जिसमें से 25 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। डीटीसी बसों की तरह ही मोहल्ला बस में भी महिलाएं फ्री में यात्रा का लाभ ले सकेंगी। मोहल्ला बसों का किराया तीन चरणों में तय होगा- अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकपुरी-13 ब्लॉक, मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से राजबीर कॉलोनी पुल नंबर-1 और अंत में मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट।
End Of Feed