गिरफ्त में 'दिल्ली का डकैत', डरा देगी क्राइम हिस्ट्री,6 मामलों में है मोस्ट वांटेड
Delhi News: बीते 9 साल से फरार दिल्ली एनसीआर का मोस्ट वांटेड डकैत पकड़ा गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस आरोपी को बिहार के बांका से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दिल्ली मजदूरी करने आया था और डकैत बन गया। इस पर डकैती समेत 12 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह आरोपी आखिरी बार समयपुर बादली में हुई एक डकैती के मामले में जेल गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद से यह फरार था। इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2011 की रात में सिरासपुर के एक अनाज के गोदाम में घुसकर उसके केयर टेकर और मजदूरों की पिटाई की और उन्हें बंधक बनाकर गोदाम में रखे 230 बोरी दाल व चावल लूट ले गया। समयपुर बादली थाना पुलिस इस मामले में छह बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन यह आरोपी फरार चल रहा था।
दिल्ली आया था मजदूरी करने और बन गया डकैतपुलिस के अनुसार आरोपी संतोष कुमार को कोर्ट ने पांच अन्य लूट व चोरी के मामले में भगोड़ा घोषित कर रखा था। पुलिस को पता चला था कि यह आरोपी चोरी छिपे दिल्ली आता-जाता है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने संतोष को पकड़ने के लिए पिछले एक महीने में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । पिछले सप्ताह पुलिस को सूचना मिली की यह बांका स्थित अपने गांव में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने इसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी साल 2010 में अपने दोस्त के साथ दिल्ली में मजदूरी करने आया था और आजादपुर मंडी में कुछ दिन मजदूरी भी की। इस दौरान यह घोषित डकैत राजेश पासवान के संपर्क में आया और फिर एक के बाद एक डकैती व लूट की वारदात को अंजाम देने लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited