मंत्री जी ने कर दी घोषणा, अगले 2 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहा देश का सबसे लंबा Delhi-Mumbai Expressway का काम अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं टाइम्स नेटवर्क के कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी। यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच सफर के समय को 24 घंटे से कम करके 12 घंटे कर देगा।

Delhi-Mumbai Expressway completion.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जल्द होगा पूरा

Delhi-Mumbai Expressway देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1350 किमी है, जो देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच सफर में लगने वाले समय को आधा कर देगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से पहले दोनों शहरों के बीच सफर में करीब 24 घंटे का समय लगता है। जबकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से बन जाने के बाद सिर्फ 12 घंटे में ही यह सफर हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खबर तो स्वयं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी ने दी है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने Times Network के एक कार्यक्रम में यह खुशखबरी दी। चलिए जानते हैं -

दिल्ली से मुंबई के बीच बनाए जा रहे 8 लेन के 1350 किमी लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ इकोनॉमिक कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे कई जगह टुकड़ों में ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है। जैसे फरीदाबाद से राजस्थान में दौसा तक इस एक्सप्रेसवे पर लंबे समय से गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं। टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 (Times Network India Economic Conclave 2024) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम अगले दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो

Delhi–Mumbai Expressway की खास बात

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सिर्फ इन दो बड़े महानगरों को नहीं, बल्कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई अन्य शहरों को भी जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकें। इस एक्सप्रेसवे को भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया जा गया है। फिलहाल तो इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली से मुंबई तक 8 लेन का बनाया जा गया, लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे 12 लेन का भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ हर 50 किमी की दूरी पर यात्रियों के विश्राम और पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप की सुविधा दी जाएगी। जहां पर यात्री चाय-नाश्ता करने के साथ अपनी थकान भी मिला पाएंगे।

ये भी देखें - प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ के लिए जाने को मजबूर हो जाएंगे

Delhi–Mumbai Expressway से फायदा

जैसा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दो महीने में पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे अपने साथ रोजगार के अवसर भी लेकर आ रहा है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान जहां निर्माण मजदूरों, इंजीनियरों आदि को रोजगार मिला है, वहीं बाद में रिपेयर कार्य में भी कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जिन क्षेत्रों से यह एक्सप्रेसवे गुजर रहा है, वहां पर औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर नए रोजगार पैदा होंगे। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से बन जाने के बाद उद्योगों और किसानों को भी अपने उत्पादों को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - दिल्ली से देहरादून ढाई घंटे में, देहरादून से मसूरी सिर्फ 15 मिनट में; हवाई नजारों के लिए रहें तैयार

किन शहरों को जोड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सिर्फ दिल्ली और मुंबई को ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम (Gurgaon), फरीदाबाद (Faridabad), दौसा (Dausa), जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer), किशनगढ़ (Kishangarh), कोटा (Kota), उदयपुर (Udaipur), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur), भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore), सूरत (Surat), अहमदाबाद (Ahmedabad), वडोदरा (Vadodara) को भी दिल्ली और मुंबई से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद इन शहरों के बीच आवाजाही बढ़ेगी और लोग कम समय में लंबी दूरी तय कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited