Delhi Mumbai Expressway को लेकर आया नया update, इसी साल इन 4 शहरों के लोग भी भर पाएंगे फर्राटा
Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर एक नया अपडेट आया है। इस अपडेट के अनुसार 4 नए शहरों को लाभ देने के लिए दो अतिरिक्त खंडों का कार्य साल के अंत तक में पूरा हो जाएगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ये भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। इसकी लंबाई 1,386 किमी है। हरियाणा, राजस्थान, एमपी और गुजरात के साथ ये 6 राज्यों को एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर रहा है। इस कनेक्टिविटी से शहरों के बीच की दूरी और यात्रा का समय कम होगा। ऐसे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नया अपडेट आया है, जिसमें लोगों का सफर और आसान बनाने के लिए दो अतिरिक्त सेक्शनों को तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ये मध्य प्रदेश से गुजरात तक यात्रियों को निर्बाध यात्रा प्रदान करेगा। कम समय में लंबा सफर तय करना आसान बनाएगा। आइए आपको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए नए अपडेट के बारे में विस्तार से बताएं...
इन चार शहरों को मिलेगा लाभ
न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दो अतिरिक्त सेक्शन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस सेक्शन से एक या दो नहीं बल्कि चार अन्य शहरों को लाभ मिलेगा। खबर के अनुसार, इसमें 38 किमी लंबा भरूच-सूरत और दूसरा सेक्शन है सवाई माधोपुर से झालावड़ा। इन दिनों सेक्शन का कार्य इस साल पूरा होने की उम्मीद है। गुजरात सेक्शन का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। वहीं झालावाड़ सेक्शन का कार्य अगस्त 2024 तक पूरा होगा। कार्य पूरा होने के बाद इन दोनों सेक्शन को भी लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Weather Today: अगले 2 घंटे में बरसेंगी राहत की बूंदें, दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में होगी बारिश
मिली जानकारी के अनुसार, नई सड़क का निर्माण राजस्थान के जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा के लिए एक वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे न केवल दूरी कम होगी बल्कि यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।
पहले से चालू है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के ये सेक्शन
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मबुंई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तीन सेक्शन पहले से ही चालू हैं। इसमें 239 किमी लंबा दिल्ली-दौसा-सवाई माधोपुर सेक्शन, 245 किमी लंबा झालावाड़-रतलाम-एमपी/गुजरात सीमा सेक्शन और 87 किमी का वडोदरा-भरूच सेक्शन शामिल है। इसके बाद दो अतिरिक्त सेक्शन भी जल्दी ही बनकर तैयार होंगे।
कब बनकर तैयार होंगे अन्य सेक्शन
जानकारी के अनुसार, 845 किमी लंबे दिल्ली-वडोदरा सेक्शन का कार्य मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है और 450 किमी लंबे वडोदरा-मुंबई सेक्शन अक्टूबर 2025 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि 90 किमी डीएनडी सोहना औव जेवर के हिस्सा का कार्य भी जुलाई 2025 तक पूरा किया जा सकता है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। दिल्ली को मुंबई महानगर से जोड़ने के लिए 1386 किमी लंबी सड़क का कार्य प्रगति पर है। 3 सेक्शन शुरू हो गए हैं, तो वहीं 2 सेक्शन जल्द से जल्द तैयार करने का काम जारी है। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को कवर करता है। एक बार इसका कार्य पूरा होने के बाद ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। इससे दिल्ली से मुंबई जाने में 24 घंटे का समय घटकर आधा यानी 12 घंटे का हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 8 लेन का है, लेकिन आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार, इसे 12 लेन में विस्तार किया जा सकता है। इस पर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited