Delhi Mumbai Expressway को लेकर आया नया update, इसी साल इन 4 शहरों के लोग भी भर पाएंगे फर्राटा

Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर एक नया अपडेट आया है। इस अपडेट के अनुसार 4 नए शहरों को लाभ देने के लिए दो अतिरिक्त खंडों का कार्य साल के अंत तक में पूरा हो जाएगा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ये भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। इसकी लंबाई 1,386 किमी है। हरियाणा, राजस्थान, एमपी और गुजरात के साथ ये 6 राज्यों को एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर रहा है। इस कनेक्टिविटी से शहरों के बीच की दूरी और यात्रा का समय कम होगा। ऐसे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नया अपडेट आया है, जिसमें लोगों का सफर और आसान बनाने के लिए दो अतिरिक्त सेक्शनों को तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ये मध्य प्रदेश से गुजरात तक यात्रियों को निर्बाध यात्रा प्रदान करेगा। कम समय में लंबा सफर तय करना आसान बनाएगा। आइए आपको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए नए अपडेट के बारे में विस्तार से बताएं...

इन चार शहरों को मिलेगा लाभ

न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दो अतिरिक्त सेक्शन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस सेक्शन से एक या दो नहीं बल्कि चार अन्य शहरों को लाभ मिलेगा। खबर के अनुसार, इसमें 38 किमी लंबा भरूच-सूरत और दूसरा सेक्शन है सवाई माधोपुर से झालावड़ा। इन दिनों सेक्शन का कार्य इस साल पूरा होने की उम्मीद है। गुजरात सेक्शन का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। वहीं झालावाड़ सेक्शन का कार्य अगस्त 2024 तक पूरा होगा। कार्य पूरा होने के बाद इन दोनों सेक्शन को भी लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, नई सड़क का निर्माण राजस्थान के जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा के लिए एक वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे न केवल दूरी कम होगी बल्कि यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।
End Of Feed