Delhi Mumbai expressway: जयपुर और अलवर का सफर होगा महंगा, यहां देखें टोल की नई दरें

Delhi Mumbai expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की टोल दरों में बढ़ोतरी हो रही है। अब जयपुर और अलवर का सफर लोगों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। NHAI द्वारा टोल दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली गई है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जयपुर और अलवर का सफर होगा महंगा

Delhi Mumbai expressway: दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेसवे के टोल में बढ़ोतरी की जा रही है। अब जयपुर और अलवर जाने वाले लोगों का सफर भी महंगा होने वाला है। टोल प्लाजा पर दरों की बढ़ोतरी को लेकर एनएचएआई तैयार है। टोल की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। इसके साथ ही एनएचएआई द्वारा सोहना हाइवे की टोल दरें भी जारी कर दी गई है। आइए आपको जयपुर और अलवर से साथ अन्य स्थानों के टोल के बारे में बताएं...

मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर का सफर होगा महंगा

अगर आप जयपुर जाने की तैयारी कर रहे हैं और मुंबई एक्सप्रेसवे से जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टोल दरों के बारे में जानना आवश्यक है। क्योंकि 1 अप्रैल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सफर लोगों के लिए महंगा होने वाला है। जो यात्री गुड़गांव से राजीव चौक होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं, उन्हें बड़कापारा तक 125 रुपये अधिक टोल देना होगा। जयपुर के अपने सफर के लिए उन्हें सोहना हाईवे पर बने टोल प्लाजा को पार करना होगा। वहीं बता दें कि अलग-अलग दूरी के लिए टोल दर भी अलग है।
जानकारी के अनुसार, अलीपुर से 228 किमी बड़कापार तक जाने वाले वाहनों को 500 रुपये का टोल देना होगा। ये 2.19 रुपये की औसत के अनुसार लिया जा रहा है। वहीं जयपुर से दौसा जाने वाले लोगों को भंडारराज तक 2.18 रुपये की औसत से 181 किमी के लिए 395 रुपये का टोल देना होगा। अगर आप अलवर जा रहे हैं तो 129 किमी पिनान तक आपको 290 रुपये 2.24 रुपये की औसत के अनुसार देना है। बता दें कि पहले सोहन हाईवे का एक तरफ का टोल केवल 115 रुपये था। लेकिन अब, इसे बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है।
End Of Feed