MCD Mayor Election: 14 नवंबर को होगा दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

Delhi Mayor Election Date: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव गुरुवार 14 नवंबर को होगा। एमसीडी की अगली बैठक में 14 नवंबर दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली सभागार में इलेक्शन होगा। इस साल अनुसूचित जाति से मेयर और डिप्टी मेयर को चुना जाएगा।

दिल्ली

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर के चुनाव की तारीखी सामने आ गई है। 14 नवंबर को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का इलेक्शन होगा। ये चुनाव दिल्ली नगर निगम की आम बैठक में होंगे, जोकि 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली सभागार में आयोजित होगी। इस साल का मेयर पद अनुसूचित जाति से आरक्षित है। इस चुनाव में दिल्ली के सात लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद, दिल्ली विधानसबा की ओर से मनोनीत 14 विधायक और नगर निगम के सीभ पार्षद अपना वोट डालेंगे।

छह महीने से चुनाव लंबित

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए पिछले छह महीने से चुनाव लंबित है। मौजूदा मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने पिछले हफ्ते ही चुनाव कराने के लिए कहा था। इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा भी हो चुका है। मेयर का इलेक्शन कराने के लिए इससे पहले भी कवायद हुई थी। उस समय दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में थे। तब एलजी ने चुनाव रद्द कर दिया था और कहा था कि सीएम की अनुपस्थिति में ऐसा करना वे उचित नहीं समझते हैं।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed