Delhi New Medical College: दिल्ली में बनने को तैयार एक नया मेडिकल कॉलेज, सीटों में होगी बढ़ोतरी; यहां पढ़ें पूरी खबर

Delhi New Medical College: दिल्ली नगर निगम ने एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई है। ये कॉलेज सिविल लाइन्स क्षेत्र में बनाया जाएगा। नए कॉलेज के खुलने और सीटों के बढ़ने से अधिक से अधिक बच्चे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Delhi New Medical College

दिल्ली में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

Delhi New Medical College: कक्षा 12वीं के बाद मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा लेकर कई छात्र मेडिकल कॉलेज के फॉर्म भरते हैं, लेकिन सीटें कम होने के कारण वह प्रवेश प्राप्त नहीं कर पाते हैं। एक-एक नंबर की कमी से सीट न मिल पाना से बच्चों में निराशा बढ़ती है। दिल्ली में करीब 10 मेडिकल कॉलेज है, जिसमें करीब 1497 सीटें है। इन सीटों को बढ़ाने के लिए उत्तरी दिल्ली में एक और मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस कॉलेज के बनने से एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होगी और अधिक से अधिक बच्चे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

बता दें कि 16 फरवरी को दिल्ली के विशेष सचिव (Special Secretary) की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में दिल्ली के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन भी शामिल थे। इस दौरान एमसीडी को मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की सलाह दी गई है। आइए आपको मेडिकल कॉलेज और सीटों से संबंधित अधिक जानकारी दें।

ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आज शहर का मिजाज

कहां बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम ने राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरकुलोसिस में एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई गई है। जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल को हिंदू राव अस्पताल के साथ ट्विन कैंपस मॉडल के रूप में संचालित किया जाएगा। हिंदू राव अस्पताल परिसर में जगह की कमी के कारण और आस-पास के इलाकों मे संरक्षित स्मारक होने के कारण नई इमारत को स्थापित करने में एएसआई ने आपत्ति जताई है।

क्यों लिया गया कॉलेज के विस्तार का फैसला

राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (National Medical Council) के अनुसार प्रति वर्ष छात्रों की न्यूनतम संख्या 100 होती है। इसे ध्यान में रखते हुए कॉलेज का विस्तार करने की आवश्यकता है। ताकि अधिक से अधिक बच्चे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकें और उन्हें बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

ये भी पढ़ें - Chitrakoot Defence Corridor: रक्षा हब बनने को तैयार यूपी, चित्रकूट डिफेंस नोड ने पार की सारी बाधाएं, खुलेंगे रोजगार के अवसर

राजन बाबू अस्पताल में बनेगा नया कॉलेज

राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरकुलोसिस की स्थापना 1935 में हुई थी। ये एशिया के सबसे बड़े टीबी अस्पताल में से एक है। ये अस्पताल करीब 90 एकड़ में फैला हुआ है। अस्पताल दिल्ली के जीटीबी नगर के पास माल रोड पर स्थित है। राजन बाबू अस्पताल में दिल्ली का नया मेडिकल कॉलेज बनने की तैयारी की जा रही है। एमसीडी आयुक्त द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार, 380 करोड़ की लागत से इस नए कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। इसमें छात्रावास, ऑडिटोरियम, स्वास्थ्य ब्लॉक, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्टाफ क्वार्टर, कक्षाएं आदि सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ मेडिकल परिसर का निर्माण करन ेकी तैयारी की जा रही है। बस मंजूरी मिलने के का इंतजार किया जा रहा है।

सीटों में होगी बढ़ोतरी

मिली जानकारी के अनुसार, निगम के छात्रों के मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए सीटों को बढ़ाया जाएगा। फैसले के अनुसार 60 सीटों को बढ़ाकर 150 किया जायागा। 16 फरवरी को हुई बैठक के दौरान प्रति वर्ष 150 सीट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू करने के लिए भी कहा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2013 में एमसीडी ने 50 सीटों वाले एक छोटे कॉलेज का निर्माण करने की योजना बनाई थी। लेकिन निर्माण के लिए नगर निगम को कई वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited