Delhi Murder: सीलमपुर इलाके में नाबालिग लड़के की हत्या, बदमाशों ने चाकूओं से किए ताबड़तोड़ वार, इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात

Delhi Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 16 साल के नाबालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह दूध लेने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर करीब दर्जनभर चाकू से वार किया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। जिस कारण इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात है।

Delhi Murder

नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या

Delhi Murder: दिल्ली के सीलमपुर इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहं 16 साल के नाबालिग लड़के को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकरहत्या कर दी। बदमाशों ने लड़के पर करीब दर्जन भर चाकू से हमला किया। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दी। तनाव की स्थिति देख इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दूध लेने गया था कुणाल, रास्ते में बदमाशों ने घेरा

मृतक की पहचान सीलमपुर के जे ब्लॉक निवासी कुणाल के तौर पर हुई है। वह गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दूध लेने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद करीब आध दर्जन से अधिक चाकू से तबाड़तोड़ वार किया और फरार हो गए। कुणाल के परिवार को एक पड़ोसी ने इस वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन को वह खून से लथपथ हालत में मिला। घरवाले उसे तुरंत पास के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाके में तनाव का माहौल

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति फैल गई। जिसके बाद इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। फिलहाल इस हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited