Delhi Murder Case : साक्षी का हत्‍यारा साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार, 20 बार चाकू और फिर पत्‍थर से किया था वार

Delhi Murder Case : घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, पहले तो आरोपी साहिल ने साक्षी पर चाकू से 20 वार किए और फिर उसके बाद पत्‍थर से उसका सिर कूच डाला। इस दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी 16 वर्षीय बालिका की जान बचाने के लिए आगे नहीं आया।

​​Delhi Murder Case, Delhi Murder News, Sakshi Murder Case

साक्षी का हत्‍यारा साहिल गिरफ्तार।

Delhi Murder Case : उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय किशोरी की बर्बरतापूर्वक हत्‍या कर दी गई। आरोपी ने किशोरी पर पहले 20 बार चाकू से वार किया और फिर पत्‍थर से कूचकर उसे मौत के घाट के उतार दिया। इस वारदात के बाद आरोपी साहिल फरार चल रहा था, अब उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लेने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि, ये गिरफ्तारी स्‍पेशल सेल की टीम ने की है। वहीं, साक्षी की मां ने बताया है कि, उन्‍हें बेटी की हत्‍या की खबर कल रात को ही मिल गई थी। आज पिता ने हत्‍यारे को फांसी देकर उनकी बेटी को न्‍याय देने की मांग की है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी को जिम्‍मेदार बताया है। केजरीवाल ने कहा कि कानून व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी आपकी है।

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में सनसनीखेज हत्‍याकांड, प्रेमी ने किशोरी पर चाकू से किए 20 वार, फिर पत्‍थर से कुचलकर मार डाला

'गली-गली में कितनी केरला स्‍टोरी'

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है। एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है। मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़। गली गली में कितनी केरला स्टोरी ? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं।

महिला आयोग ने घटना को बताया निंदनीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालिवाल ने कहा है कि, 'क्या कसूर था 16 साल की गुड़िया का जो उसे इस तरह सड़क पर बेरहमी से मार दिया गया ? दिल्ली में किसी को पुलिस और क़ानून का डर नहीं है। यदि आज कुछ नहीं किया गया तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी।'

स्‍वजन ने फांसी देने की उठाई मांग

बेटी साक्षी की बर्बरतापूर्वक हत्‍या किए जाने के बाद अब उसकी माता और पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। मां ने बेसुध अवस्‍था में बताया है कि, उन्‍हें घटना की जानकारी कल यानी रविवार रात को ही मिल गई थी। वहीं, साक्षी के पिता ने आरोपी साहिल को फांसी देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि, उनकी बेटी को जल्‍द से जल्‍द न्‍याय मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : 'गली-गली में कितनी केरला स्टोरी' दिल्‍ली में हिंदू लड़की की बर्बर हत्‍या पर बोले कपिल मिश्रा

बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ साहिल

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल को स्‍पेशल की टीम ने बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि साक्षी की चाकू से गोदकर हत्‍या करने के बाद ही आरोपी यूपी भाग चुका था। वहीं, साक्षी के पिता की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी और बुलंदशहर से उसे पकड़ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited