Delhi Murder News: वृद्ध मकान मालकिन की हत्या कर युवक ने छिपाया शव, चार साल से थे शारीरिक संबंध
Delhi News Today: 60 वर्षीय महिला का शव हत्या के पांच दिन बाद शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में उनके घर से बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र 2015 में काम की तलाश में अलीगढ़ से दिल्ली आया था।
दिल्ली में हत्या। (सांकेतिक फोटो)
Delhi News Today: दिल्ली में एक व्यक्ति को अपनी 60 वर्षीय मकान मालकिन की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को बेड के बक्से में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र उर्फ 'देव' (31) के पीड़िता आशा देवी के साथ 'शारीरिक संबंध' थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि पीड़िता उसके किसी अन्य महिला से शादी करने के खिलाफ थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया, ''आरोपी को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।''
देवी का शव हत्या के पांच दिन बाद शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में उनके घर से बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र 2015 में काम की तलाश में अलीगढ़ से दिल्ली आया था और उसने तांबे के तार की पैकिंग का व्यवसाय शुरू किया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान आरोपी को व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ा। टिर्की ने कहा, पिछले दो साल से उसके पास कोई रोजगार नहीं था और उसने अलीगढ़ में रहने वाले अपने पिता से यह कहकर पैसे लिए थे कि वह जर्मनी में पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पैसे का इंतजाम करने के लिए उसके पिता को जमीन बेचनी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2019 में देवी के नंद नगरी स्थित घर में किरायेदार के रूप में रहने लगा और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच 'शारीरिक संबंध' थे। अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र की 2021 में एक अन्य महिला से मुलाकात हुई, जो देवी के घर में ही किरायेदार के रूप में रह रह थी। अधिकारी के मुताबिक, देवी ने अपने मकान में कुछ कमरे किराए पर दिए हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दूसरी महिला ने शादी करने का फैसला किया और चार दिसंबर को अलीगढ़ में उनकी सगाई हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, देवी इस बात पर गुस्सा हो गईं और उन्होंने देवेंद्र को फोन किया और उसे मिलने के लिए बुलाया।
पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर को आरोपी दोपहर में देवी के घर पहुंचा। पुलिस उपायुक्त ने बताया, ''देवी ने देवेंद्र से कहा कि वह उसे दूसरी महिला से शादी नहीं करने देगी। देवेंद्र ने विरोध किया, जिसपर देवी ने उसे थप्पड़ मारा और गुस्से में आकर आरोपी ने महिला के सिर पर ईंट मार दी।'' उन्होंने बताया कि जब महिला बेहोश हो गई तो आरोपी ने उनके सिर पर ईंट से कई वार किए। पुलिस के मुताबिक, उसने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी देवी के पास से 13 हजार रुपये नकद और महिला के आभूषण लेकर अलीगढ़ भाग गया। पुलिस के मुताबिक, मामला 15 दिसंबर को उस समय सामने आया जब लोगों ने कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि जब बेड के बक्से को खोला गया तो देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited