दिल्‍ली में सनसनीखेज वारदात, लुटेरों ने ड्राइवर को 200 मीटर तक कार से घसीटा, शख्‍स की हुई मौत

दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर की कार लूटने आए बदमाशों ने ड्राइवर को रोड पर दूर तक घसीटा, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सड़क पर घसीटे जाने से ड्राइवर की मौत

मुख्य बातें
  • कार ड्राइवर को दूर तक घसीटा
  • गंभीर चोट लगने से मौत
  • आरोपियों की तलाश जारी

Delhi Murder News: दिल्ली के वसंत कुंज के नॉर्थ इलाके में रूह कपाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार रात को एक ट्रैक्सी ड्राइवर को बदमाशों ने 200 मीटर तक घसीटा। जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। टैक्सी ड्राइवर को लूटने के इरादे से बदमाश आए थे। लेकिन ड्राइवर ने उनका विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई की और उसे गाड़ी से दूर तक घसीट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कार लूटने आए थे बदमाश

दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके में मंगलवार रात को 11:30 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक टैक्सी ड्राइवर गंभीर हालत में रोड पर पड़ा हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला कि कुछ बदमाश टैक्सी ड्राइवर की कार को लूटने आए थे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसे महिपालपुर के पास एनएच8 पर करीब 200 मीटर तक घसीटा। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई।

हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है, मृतक का नाम बिजेंद्र था। उसकी उम्र 43 साल के करीब थी। बिजेंद्र फरीदाबाद का रहने वाला था और टैक्सी चलाने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है जिन्हें खोजने में पुलिस जुटी हुई है।

End Of Feed