BJP के सुब्रमण्यम स्वामी के निजामुद्दीन दफ्तर में देवी का फोटो, लोग बोले- सर, मोदी सरकार को बोल वहां का भी नाम बदलवाओ न

निजामुद्दीन इलाका दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में आता है। यह क्षेत्र हजरत निजामुद्दीन दरगाह (सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की) और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के साथ वेस्ट टू वंडर थीम पार्क के लिए मशहूर है।

Subramanian Swamy Nizamuddin Office

दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह और यह इलाका इसी दरगाह के नाम से खासा मशहूर है। (फोटो सोर्सः @Swamy39)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में अपने ऑफिस को रेनोवेट (फिर से काम करा दुरुस्त कराना) कराया है। उन्होंने इस ऑफिस में देवी माता का विशाल सा फोटो भी लगाया है, जो उनकी सीट के ठीक पीछे वाली दीवार पर लगा है। बुधवार (एक फरवरी, 2023) को पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दफ्तर के भीतर का एक फोटो सोशल मीडिया पर जब शेयर किया तो लोग उसे देखकर न केवल खुश हुए बल्कि उनसे अनोखी मांग करने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर कुछ लोगों ने उनसे कहा कि वह मोदी सरकार से निजामुद्दीन का नाम बदलने के लिए भी कहें।

दरअसल, छह बार सांसद रह चुके स्वामी ने जो फोटो शेयर किया था, वह उसमें अपनी सीट पर बैठे नजर आ रहे थे। उनके आगे टेबल पर लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य स्टेशनरी से जुड़ा सामान रखा था, जबकि बगल एक टीएफटी स्क्रीन लगी थी। पीछे दीवार पर देवी मां की भव्य की तस्वीर (संभवतः पेटिंग) थी। वह उसमें अपने वाहन पर सवार थीं और दुष्ट का अपने शस्त्र से संहार करते नजर आ रही थीं। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं निजामुद्दीन में अपने आवास पर रेनोवेट कराए गए ऑफिस में।

विराट हिंदुस्तान संगम के अध्यक्ष और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स में पीएचडी करने वाले स्वामी के इस फोटो को गुरुवार (दो फरवरी, 2023) की शाम पांच बजे तक 15 लाख लोग देख चुके थे, जबकि एक हजार के आसपास लोगों ने इसे रीट्वीट किया था और हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया था।@Qaem_Mehdi ने कहा, "टेबल पर नरेंद्र मोदी का फोटो और लगा लीजिए भाई साहब!" @Wolverine_2241 ने कमेंट के जरिए पूछा कि बैकग्राउंड में अच्छी पेंटिंग है, पर उसका मतलब क्या है? @PandithMP के हैंडल से कहा गया कि मोदी जी से कहिए कि वह निजामुद्दीन का नाम बदल दें। यह नाम बेहद औपनिवेशिक लगता है।

@realkapur की ओर से आगे कहा गया कि सर आप चाहे निजामुद्दीन में रह रहे हैं, लेकिन आपने अपने ऑफिस में माता रानी की तस्वीर लगा रखी है! आप "निजामुद्दीन" की लगाकर उसे भी बदल सकते हैं। @JagadeeshGiri ने कहा कि निजामुद्दीन के बजाय अमृतस्थल लिखते तो वित्त मंत्री बनने का सपना सच हो सकता था। @reshfal1 के अकाउंट से कहा गया कि अच्छा है! पर निजामुद्दीन नाम कुछ सही नहीं लग रहा है सर। हमें इसको बदलवाना चाहिए!

@mohdfurkan1987 की ओर से लिखा गया कि निजामुद्दीन का नाम बदलवाओ सर। @Divyans15351127 ने दो टूक पूछा- सर, क्या यह नाम नहीं बदलवाना है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited