BJP के सुब्रमण्यम स्वामी के निजामुद्दीन दफ्तर में देवी का फोटो, लोग बोले- सर, मोदी सरकार को बोल वहां का भी नाम बदलवाओ न

निजामुद्दीन इलाका दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में आता है। यह क्षेत्र हजरत निजामुद्दीन दरगाह (सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की) और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के साथ वेस्ट टू वंडर थीम पार्क के लिए मशहूर है।

दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह और यह इलाका इसी दरगाह के नाम से खासा मशहूर है। (फोटो सोर्सः @Swamy39)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में अपने ऑफिस को रेनोवेट (फिर से काम करा दुरुस्त कराना) कराया है। उन्होंने इस ऑफिस में देवी माता का विशाल सा फोटो भी लगाया है, जो उनकी सीट के ठीक पीछे वाली दीवार पर लगा है। बुधवार (एक फरवरी, 2023) को पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दफ्तर के भीतर का एक फोटो सोशल मीडिया पर जब शेयर किया तो लोग उसे देखकर न केवल खुश हुए बल्कि उनसे अनोखी मांग करने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर कुछ लोगों ने उनसे कहा कि वह मोदी सरकार से निजामुद्दीन का नाम बदलने के लिए भी कहें।

संबंधित खबरें

दरअसल, छह बार सांसद रह चुके स्वामी ने जो फोटो शेयर किया था, वह उसमें अपनी सीट पर बैठे नजर आ रहे थे। उनके आगे टेबल पर लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य स्टेशनरी से जुड़ा सामान रखा था, जबकि बगल एक टीएफटी स्क्रीन लगी थी। पीछे दीवार पर देवी मां की भव्य की तस्वीर (संभवतः पेटिंग) थी। वह उसमें अपने वाहन पर सवार थीं और दुष्ट का अपने शस्त्र से संहार करते नजर आ रही थीं। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं निजामुद्दीन में अपने आवास पर रेनोवेट कराए गए ऑफिस में।

संबंधित खबरें

BJP Subramanian Swamy

तस्वीर साभार : Twitter
संबंधित खबरें
End Of Feed