Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का, दो दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम

दिल्ली एनसीआर में तापमान मे गिरावट द्ज की गई। इसके साथ ही अगले दो दिनों मं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Delhi Weather Update.

फाइल फोटो।

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। बीते दिनों दिल्ली में तापमान लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिस वजह से काफी ठंड पड़ी थी। इसके साथ ही 23 नवंबर से 30 नवंबर तक दिल्ली में तापमान और नीचे आएगा। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में दिन के दौरान 20 से 25 डिग्री के बीच तापमान रहने की उम्मीद है। वहीं, रात में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया जा सकता है।

अगले दो दनों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले सात दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। खासकर दिल्ली में 25 और 26 नवंबर को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, बारिश होने से वायु की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा, क्योंकि दिल्ली में अब तो कृत्रिम बारिश को लेकर बात चल रही है। ऐसे में प्राकृतिक वर्षा सोने पर सुहागा जैसा है।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब

इधर, हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार है। हालांकि, उम्मीद है कि अगर बारिश होती है तो हवा की स्थिति में थोड़ी सुधार दिखेगी। इसके साथ ही लोगों के लिए सलाह जारी की गई है कि घर से बाहर निकलने के दौरान अच्छी तरह से मास्क पहनकर निकलें। खासकर बच्चों का काफी ज्यादा ध्यान रखने की लाह दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited