Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट संग छाया कोहरा; जानें आज का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में दिन ब दिन ठंड बढ़ रही है और कोहरा भी काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और भी घना हो सकता है, खासकर सुबह और शाम को। साथ ही, हवा भी बहुत प्रदूषित हो गई है।

फाइल फोटो।

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और कोहरे की समस्या गहराती जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे के और घने होने की चेतावनी दी है। विशेषकर सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहने की संभावना है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और यातायात में बाधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए और गर्म कपड़े पहनने चाहिए।

दिल्ली एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बुधवार को दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह, शाम और रात के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छा सकता है, जिसे लेकर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार कम रहेगी।

मौसम में बदलाव का असर

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से हिमालय में एक नया मौसमी बदलाव आ रहा है। इस बदलाव के कारण शनिवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर भी पड़ेगा। इसकी वजह से राजधानी में घना कोहरा छा सकता है। हालांकि, इसके लिए फिलहाल कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 30 नवंबर से लेकर दो दिसंबर तक हल्का से लेकर घना कोहरा छा सकता है।

End Of Feed