Delhi NCR Aaj Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन, इस दिन बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड पड़ी। गुनगुनी धूप भी शीतलहर के सामने बेअसर रही। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
फाइल फोटो।
Delhi NCR Aaj Ka Mausam: नए साल का पहला दिन दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ बीता। शीतलहर इतनी प्रभावी रही कि गुनगुनी धूप का भी असर नहीं दिखा। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शीतलहर जारी है।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि 2 और 3 जनवरी को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन दिनों अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 4 और 5 जनवरी को तापमान और गिर सकता है। इन दिनों अधिकतम तापमान 15-16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के बीच रहेगा।
5 जनवरी को हवा की गति 20-30 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। 6 जनवरी तक तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है। स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है। 4 से 6 जनवरी के बीच एक और विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे हल्की बारिश और तापमान में वृद्धि हो सकती है।
कश्मीर में बर्फबारी और ठंड का दौर
कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है। 1 और 2 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। 4 जनवरी से नए विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड और बर्फबारी बढ़ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कृपया ध्यान दें! रविवार को गाजियाबाद में होगा पीएम का आगमन, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर लगाया रूट डायवर्जन
Dacoit Sushil Mochi Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुआ मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची, पश्चिम बंगाल-झारखंड तक फैला था नेटवर्क
Delhi Hit And Run Case: UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर को वाहन ने रौंदा, गाजियाबाद ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे प्रदीप कुमार
जालंधर में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, हिंसा में बदला मामूली विवाद, गोली लगने से दो लोगों की मौत
मुंबई में सोने की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, DRI ने एयरपोर्ट स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा, 6.05 KG सोना जब्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited