दिल्ली एनसीआर में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचा; जानें मौसम अपडेट

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है। कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पर पहुंच गया। जानें आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

today weather

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और कोहरे की चादर ने शहर को ढक लिया है। दिल्ली में बुधवार सुबह तापमान में काफी गिरावट देखी गई और कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने 18 से 20 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत दिल्ली में मध्यम कोहरे और ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में फिर से बढ़ा प्रदूषण

इसके साथ ही प्रदूषण के स्तर में गंभीर वृद्धि देखी गई है। शहर के 15 इलाकों में AQI 450 से अधिक दर्ज किया गया है। सोमवार को पालम में दृश्यता 800 मीटर थी, जो मंगलवार सुबह सफदरजंग में घटकर 350 मीटर रह गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

येलो अलर्ट जारी

कोहरे की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम में बदलाव आ सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अपडेट्स लेते रहें और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें।

दिल्ली में ग्रैप-4 लागू

इधर, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है। ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के तहत कई प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनमें निर्माण गतिविधियां और गैर-जरूरी वाहनों का प्रवेश शामिल है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited