Delhi Air Pollution: राजधानी में छाया सांसों का संकट, 10 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। राजधानी में हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण में कुछ सुधार आए। लेकिन दिवाली के बाद से शहर की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सुबह सैर के लिए जाने वाले नागरिकों को भी दिक्कत हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासकर यह चिंताजनक स्थिति है। वैसे तो प्रदूषण का असर सभी आयु वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है, लेकिन सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। सांस संबंधी परेशानियों से पीड़ित लोगों को भी अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में एक्यूआई 304 बना हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर पहुंच गया है। आनंद विहार में 432, अशोक विहार में 408, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका में 411, पंजाबी बाग में 404, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, वजीरपुर में एक्यूआई 411 बना हुआ है।

दिल्ली के इन इलाकों का एक्यूआई 300 के पार

दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है। अलीपुर में 385, आया नगर में 369, मथुरा रोड में 362, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 381, द्वारका सेक्टर 8 में 395, आईजीआई एयरपोर्ट में 371, दिलशाद गार्डन में 302, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 378, नजफगढ़ में 370, नरेला में 375, नेहरू नगर में 398, न्यू मोती बाग में 400, नॉर्थ कैंपस में डीयू में 389, पटपड़गंज में 400, पूषा में 350, आरके पुरम में 392, शादीपुर में 375, अरबिंदो मार्ग मे 366, और सिरी फोर्ट में 366 अंक बना हुआ है। इन सबके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और गले में खराश की समस्या बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत ने शहर को ढक लिया है। सुबह की सैर पर निकलने से पहले एक्यूआई को चेक करना पड़ रहा है।

End Of Feed