'देखो दिल्ली का दम घुट रहा है, कि दिल्ली मर रही है'! पटाखों ने उड़ाईं सांसों की धज्जियां; धुआं-धुआं NCR

Delhi-NCR Air Pollution:दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद धज्जियां उड़ाई गईं। दिवाली के दूसरे दिन सुबह से वातावरण में धुंध छाई हुई है। हवा में बारूद घुला प्रतीत हो रहा है और लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। आइये जानते हैं कहां कितना एक्यूआई है?

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

मुख्य बातें
  • दिवाली के बाद दिल्ली में छाई धुंध की मोटी परत
  • तीन साल में दिवाली पर सबसे ज्यादा पॉल्यूशन
  • पांचवे वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबंध से नहीं कोई असर

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में शुक्रवार को धुंध की मोटी परत छाई रही और राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 362 दर्ज किया गया। दिवाली के दौरान लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर लगे प्रतिबंध का जमकर उल्लंघन किया। दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में सबसे प्रदूषित दिवाली भी इस साल दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिवाली पर दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया, जबकि 2023 में यह 218 और 2022 में 312 था। राजधानी का एक्यूआई शुक्रवार को सुबह नौ बजे 362 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली के इन इलाकों में प्रदूषण

दिल्ली के अधिकतर निगरानी केंद्रों ने प्रदूषण का एक जैसा स्तर दिखाया, और 39 में से 37 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बताया। राष्ट्रीय एक्यूआई के बारे में हर घंटे अद्यतन जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, अलीपुर में एक्यूआई 355, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 389, आया नगर में 351, बवाना में 396, बुराड़ी में 394 और मथुरा रोड में 371 दर्ज किया गया। आईजीआई हवाई अड्डे पर एक्यूआई 371, द्वारका में 376, जहांगीरपुरी में 390, मुंडका में 375, पटपड़गंज में 365, रोहिणी में 390, सोनिया विहार में 396 और वजीरपुर में 390 रहा।

यह भी पढ़ें - प्रदूषण का पल-पल अपडेट, क्लिक करें

End Of Feed