Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, लागू रहेंगे गैप-4 के नियम, 7 इलाकों का एक्यूआई 300 पार

Delhi AQI: दिल्ली में सांसों का संकट अभी भी बरकरार है। शहर की हवा अभी भी खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। बीते दिनों की तुलना में दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई में सुधार आया है लेकिन शहर की हवा अभी संतोषजनक श्रेणी में नहीं है। इसलिए ग्रैप 4 के नियम और प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर की हवा में और सुधार होगा।

दिल्ली में एक्यूआई स्तर में मामूली सुधार

Delhi AQI: दिसंबर की शुरुआत से दिल्ली की बिगड़ी हुई हवा में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। 1 दिसंबर से राजधानी का एक्यूआई 300 के नीचे दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी भी शहर का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार है। लेकिन खतरनाक श्रेणी से नीचे आने से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर की हवा में और सुधार आ सकता है। दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है ताकि धूल प्रदूषण को कम किया जा सके। जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा एयर क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदूषण में कमी आने के बाद भी ग्रैप 4 के प्रतिबंध और नियम लागू रहेगा ताकि प्रदूषण में दोबारा इजाफा न हो सके।

दिल्ली का औसत एक्यूआई भी 300 के नीचे दर्ज किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई स्थान ऐसे हैं जहां एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण में कमी आई है। एनसीआर के प्रमुख शहरों का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले दिनों में शहर की हवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंच सकती है। आइए अब आपको बताएं कहां कितना रहा एक्यूआई -

दिल्ली का एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में 274 दर्ज किया गया है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 300 से लेकर 400 के बीच दर्ज किया गया है। बवाना में 305, जहांगीरपुरी में 307, मुंडका में 325, नेहरू नगर में 304, आरके पुरम में 303, रोहिणी में 302, शादीपुर में 342, सिरी फोर्ट में 306 बना हुआ है।

End Of Feed