Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
Delhi-NCR Cold: दिल्ली में तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, पारा गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं।
दिल्ली में सर्दी का सितम
Delhi-NCR Cold: राजधानी में गुरुवार को पिछले तीन वर्षों में दिसंबर के सर्वाधिक ठंडे दिन के रूप में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताहांत तक कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है, जबकि बुधवार को यह 4.9 डिग्री सेल्सियस था। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। कमोबेश यही हालात एनसीआर के अन्य जिलों का है, जहां शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिन में सूरज की मौजूदगी में भी सर्दी का सितम जारी रहा। आने वाले दिनों ंमें तापमान ंमें और कमी आने का अंदेशा जताया गया है।
सामान्य से कम रहा तापमान
पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई, जहां तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इस बीच आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है।
धुंध-कोहरा छाए रहने की संभावना
दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 88 से 52 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम और रात में फिर से धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रही और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 288 रहा। समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में 20 में एक्यूआई "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि शेष केंद्रों में वायु गुणवत्ता को "खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया।
प्रदूषण से दिल्ली बेहाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited