बस कुछ दिन का और इतंजार! Delhi-NCR में होने वाली है लू की छुट्टी, इस दिन से मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 31 मई और 1 जून को बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

दिल्ली में कब मिलेगी गर्मी से राहत

Delhi Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का दौर चल रहा है। झुलसाती हुई गर्मी से बेहाल लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी राहत महसूस नहीं हो रही है। लेकिन जल्द ही दिल्ली के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है और उन्हें भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने वाली है। राजधानी के मौसम में जल्द ही बदलाव होने वाला है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही गर्मी से भी राहत महसूस होगी।

1 जून से लुढ़केगा पारा

दिल्ली समेत उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति पर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। जिसके बाद अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण पारा थोड़ा लुढ़केगा। उन्होने कहा कि हमारा पूर्वानुमान है कि 1 जून से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही लू भी लगभग समाप्त हो जानी चाहिए। उन्होंने केरल में मॉनसून आगमन को लेकर बताया कि अगले 3-4 दिनों यहां मानसून की दस्तक हो सकती है।

End Of Feed