Delhi NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा बेहद खराब, दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर ,Odd-Even की होगी वापसी?

Delhi NCR Air Quality Index: दिल्ली सहित एनसीआर की हवा लगातार खराब होते जा रही है, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार सुबह भी 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को फिलहाल वायुप्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है

Delhi NCR Air Quality in Pics: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को फिलहाल वायुप्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है, बताते हैं कि दिवाली से पहले एनसीआर में वर्षा के कारण प्रदूषण का स्तर जो कम हुआ था उसका असर अब नहीं दिख रहा है, यानी कहा जा सकता है कि दिवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। स्माग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड भी बढ़ रही है।
जिसकी परिणिती ये है कि कोहरा और ठंड का लेबल भी धीरे-धीरे बढ़ने के साथ नमी अधिक होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया जिससे फिलहाल यहां रहने वाले लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

दिल्ली में एयर इंडेक्स एक बार फिर 400 से ऊपर

End Of Feed