अगले 10 दिन का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में होगी मूसलाधार बारिश! उमस से नहीं मिलेगी राहत; सताएगी गर्मी

दिल्ली में अगले 10 दिन का मौसम: आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का अंदेशा है। हालांकि, उमस की वापसी का भी अंदेशा जताया गया है। आइये जानते हैं कि अगले 10 दिन मौसम किस ओर करवट लेगा?

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में अगले 10 दिन का मौसम: उत्तर भारत में मॉनसून के एक्टिव होने के बाद भी बारिश का रुख काफी नरम है। अषाढ़ मास बीतने के बाद सावन लगा। उम्मीद थी कि सावन के लगते ही अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी, लेकिन अभी बादल पूरी तरह से मेहरबान नहीं हैं। हालांकि, बीच-बीच में आईएमडी की भविष्यवाणी को सच साबित करने के लिए बादल बौछारें करके निकल जाते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर तर-बतर होने से महरूम रह जाती है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है कई दिनों से। कम बारिश होने की वजह से उमस ने हाल-बेहाल कर रखा है। हालांकि, बुधवार की सुबह ने बारिश के साथ दस्तक दी और एनसीआर क्षेत्र में पानी-पानी हो गया, जिससे गर्मी से मामूली तौर पर राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते फिर से गर्मी और उमस ने जकड़ लिया। बहरहाल, गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने राहत भरा अपडेट दिया है। तो आइये जानते हैं कि दिल्ली में अगले 10 दिन का मौसम कैसा रहने वाला है?

Dateअगले 10 दिन का मौसमTemperature (Max)Temperature (Min)दिल्ली में अगले 10 दिन का मौसम जानकारी
24 जुलाईबारिश के साथ हल्की राहत33.8°C24.8°Cसुबह बारिश के बाद थोड़ी राहत, शाम को फिर से उमस
25 जुलाईबादलों के साथ बौछारें--हवाएं करीब 9 किमी प्रति घंटे
26 जुलाईहल्की से मध्यम बारिश34°C29°Cबादलों की आवाजाही
27 जुलाईबारिश का अंदेशा35°C29°C-
28 जुलाईआंधी के साथ बारिश35°C29°Cयेलो अलर्ट जारी
29 जुलाईबारिश का पूर्वानुमान35°C29°C-
31 जुलाई - 5 अगस्ततेज आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट---
End Of Feed