Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घुमड़ कर छाए बादल! सुबह बारिश से भीगी मिलेंगी सड़कें; NCR में पॉल्यूशन पर नहीं लगेगा ब्रेक
Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में वातावरण में धुंध यानी प्रदूषण की चादर बिछी हुई है। लेकिन, अब सोमवार से मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं। आईएमडी ने 3 और 4 जनवरी को दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा और आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग ने बताया है कि 3 और 4 जनवरी को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है। रविवार की देर रात या सोमवार की सुबह से बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं बह सकती हैं। इस दौरान कही-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। अगर, बारिश होती है तो तापमान में कमी आने की संभावना प्रबल रहेगी। हालांकि, इन दिनों मध्यम ही सही लेकिन दिन में सूरज मेहरबान हो रहा है, जिससे चलने वाली हवाएं बेअसर साबित हो रही हैं और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि, आने वाले सप्ताह में ठंड में कमी देखी जाएगी, लेकिन 2 से 3 दिन मौसम में बदलाव की संभावना है।
नोएडा-गाजियाबाद का मौसम कैसा है?
नोएडा में दिल्ली के मुकाबले न्यूनतम तापमान कम है। यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतन 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लेकिन, गाजियाबाद में थोड़ा तापमान कम है। यानी अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतन 9 डिग्री सेल्सियस है। आईएमडी के मुताबिक, इन शहरों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बादलों के साथ हवाएं बहेंगी, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।
दिल्ली में प्रदूषण कितना है?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही और शाम 6 बजे एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर किया परोक्ष हमला तो CM को लेकर कही ये बात; स्पीकर बोले- हम सब आपके साथ

'बेलन की मार से बचने के लिए लोग रहते हैं अविवाहित', गैस सिलेंडर की कमी पर सीएम योगी का दिखा मजाकिया अंदाज

होली से पहले ही इन राज्यों में सताने लगी गर्मी, नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, रंगों के त्योहार पर बरसेंगे बदरा

Pune Rape Case: आरोपी दत्तात्रेय गाडे की पुलिस हिरासत समाप्त, कोर्ट ने 26 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

कल का मौसम 13 March 2025: यहां जलाने पर उतारू हुए सूर्यदेव, नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से दिल्ली-NCR सहित कई जगह होगी बारिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited