कल का मौसम 16 January 2025: दिल्ली-NCR को 'डिस्टर्ब' करेगा वेस्टर्न डिस्टर्ब, 2 दिन बारिश का अलर्ट; कोहरे-ठंड का होगा डबल अटैक

Delhi-NCR Kal Ka Mausam Kaisa Rahega 16 January 2025 (कल का मौसम दिल्ली-एनसीआर): राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने दिल्ली में 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। आइये जानते हैं अगले 2 मौसम किस ओर करवट लेगा?

दिल्ली में कल का मौसम

Kal Ka Mausam (कल का मौसम दिल्ली-एनसीआर): दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर भीगने के लिए तैयार रहे। भीषण सर्दी के बीच मौसम की मार पड़ने वाली है। आईएमडी ने दिल्ली में 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जाएगा। इसीलिए 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम और प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण शहर अलर्ट पर है। अगर, IMD की भविष्यवाणी के मुताबिक, बारिश होती है तो राजधानी समेत आसपास के शहरों में सर्दी के स्तर में और बढ़ोतरी होगी।

दिल्ली में कितना तापमान

आईएमडीके अनुसार, छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक, 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 256 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। आईएमडी ने दिन में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान जताया है तथा इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा 18, 19 और 20 जनवरी को राजधानी समेत एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भीषण कोहरा छाए रहने का अलर्ट है।

कितना प्रदूषण खतरनाक कितना ठीक?

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

End Of Feed