Delhi-NCR Pollution: क्‍या दिल्‍ली में फिर से लागू होगा ऑड-इवेन ? बैठक में केजरीवाल वर्क फ्रॉम होम पर ले सकते हैं फैसला

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऐसी संभावनाएं भी हैं कि जल्‍द ही वर्क फ्रॉम होम और ऑड - ईवेन फॉर्मूला भी लागू किया जा सकता है। बता दें कि, इस व्यवस्था के तहत एक दिन ऑड (विषम) नंबर और दूसरे दिन ईवन (सम) नंबर की कारें चलती हैं।

​delhi ncr pollution, pollution in delhi, delhi ncr pollution update, odd even in delhi, delhi pollution latest update

दिल्‍ली में प्रदूषण पर बैठक।

Delhi-NCR Pollution: देश की राजधानी में इन दिनों प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है। दिल्‍ली में हवा की गुणवत्ता अब सूचकांक के अंतिम चरण 'गंभीर प्लस' तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सोमवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और अन्य संबंधित विभाग भी शामिल होंगे। दिल्‍ली में प्रदूषण का आलम तो ये है कि, लोग सवास्‍थ्‍य संबंधी गंभीर समस्‍याओं से जूझ रहे हैं। जहां रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 454 पर पहुंच गया तो वहीं सोमवार सुबह AQI 470 के करीब रिकॉर्ड किया गया।

जहरीली हवा की जद में दिल्‍ली

Aqi.in के मुताबिक, मौजूदा वायु गुणवत्ता सूचकांक 490 के आंकड़े को छू चुका है। समाचार एजेंसी ने दिल्ली के एम्स के पास प्रदूषण की स्थिति का वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दिल्‍ली कैसे जहरीली हवा की जद में जकड़ चुकी है। वहीं, प्रदूषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी चल रहा है। जहां एक ओर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बता रहे हैं तो वहीं भाजपा दिल्ली में कचरा जलाने को इसका मुख्‍य कारक बता रही है।

WFH और ऑड-ईवेन

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऐसी संभावनाएं भी हैं कि जल्‍द ही वर्क फ्रॉम होम और ऑड - ईवेन फॉर्मूला भी लागू किया जा सकता है। बता दें कि, इस व्यवस्था के तहत एक दिन ऑड (विषम) नंबर और दूसरे दिन ईवन (सम) नंबर की कारें चलती हैं। एक जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक, उसके बाद 15 से 30 अप्रैल के बीच और फिर 2019 में 4-15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू हुआ था। हालांकि दोनों बार ही फेल साबित हुआ। इसके वैसे परिणाम देखने को नहीं मिले थे जैसी कि उम्‍मीदें जताई जा रही थीं।

क्रिकेट मैच पर भी प्रदूषण का असर

गौरतलब है कि, क्रिकेट विश्व कप मैच पर भी दिल्‍ली के प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है। मैच से पूर्व बांग्लादेश और श्रीलंकाई क्रिकेटरों को दिल्ली के मैदान में कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने में थोड़ी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा। जहां एक ओर अस्थमा से पीड़ित बांग्लादेशी क्रिकेटर होटल में ही रहे तो वहीं, दूसरी ओर श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहने दिखे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited