Delhi-NCR Pollution: धुआं-धुआं हुआ दिल्ली-NCR, दिवाली में गैस चैंबर में तब्दील होगी राजधानी! रिकॉर्ड तोड़ रहा AQI
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत गुरुग्राम में औसत एक्यूआई में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आनंद विहार समेत कई इलाकों का एक्यूआई 350 तक गिर गया है। दिवाली पर पटाखों की ब्लास्टिंग से एनसीआर धुआं-धुआं होने वाला है।
- दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल
- आनंद विहार इलाके में AQI 351
- दिवाली में पटाखे दिल्ली को कर देंगे धुआं-धुआं
Delhi-NCR Pollution: देश की राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर क्षेत्र प्रदूषण की गिरफ्त में है। पूरे दिल्ली में धुंध की एक पतली परत छा गई है। बुधवार की सुबह आनंद विहार इलाके में AQI 351 तक गिर गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार सुबह यहां औसत एक्यूआई 275 दर्ज किया गया था। सर्दियों के शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है। इससे लोगों को सांस में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़े शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे एक्यूआई के बाद मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल
दिल्ली में बुधवार को अक्षरधाम मंदिर और मयूर विहार के पास के इलाके में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है। आईटीओ में AQI 284 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण एवं सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया, जो पिछली कई दिनों की तुलना में कम है, लेकिन अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। कमोबेश यही हाल एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों का है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिवाली में यहां स्थिति और खराब होने वाली है। पटाखों के धुएं से NCR को गैस चेंबर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को ऐसा था हाल
दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 एक्यूआई दर्ज किया गया है। दिल्ली-NCR में दम घोटू प्रदूषण का कहर, धुआं-धुआं हुई राजधानी; दिवाली के पटाखे बनाएंगे गैस चेंबर वहीं, इसके अलावा राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 एक्यूआई रहा।
सोमवार को ऐसी थी स्थिति
सोमवार को सुबह 7.30 बजे औसत एक्यूआई 328 दर्ज किया गया था। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया था। इसमें अलीपुर में 335, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, आया नगर में 336, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, द्वारका सेक्टर 8 में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 366, लोधी रोड में 307 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया था।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा-सीपीसीबी
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited