Delhi-NCR Pollution: धुआं-धुआं हुआ दिल्ली-NCR, दिवाली में गैस चैंबर में तब्दील होगी राजधानी! रिकॉर्ड तोड़ रहा AQI

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत गुरुग्राम में औसत एक्यूआई में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आनंद विहार समेत कई इलाकों का एक्यूआई 350 तक गिर गया है। दिवाली पर पटाखों की ब्लास्टिंग से एनसीआर धुआं-धुआं होने वाला है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल
  • आनंद विहार इलाके में AQI 351
  • दिवाली में पटाखे दिल्ली को कर देंगे धुआं-धुआं

Delhi-NCR Pollution: देश की राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर क्षेत्र प्रदूषण की गिरफ्त में है। पूरे दिल्ली में धुंध की एक पतली परत छा गई है। बुधवार की सुबह आनंद विहार इलाके में AQI 351 तक गिर गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार सुबह यहां औसत एक्यूआई 275 दर्ज किया गया था। सर्दियों के शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है। इससे लोगों को सांस में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़े शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे एक्यूआई के बाद मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल

दिल्ली में बुधवार को अक्षरधाम मंदिर और मयूर विहार के पास के इलाके में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है। आईटीओ में AQI 284 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण एवं सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया, जो पिछली कई दिनों की तुलना में कम है, लेकिन अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। कमोबेश यही हाल एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों का है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिवाली में यहां स्थिति और खराब होने वाली है। पटाखों के धुएं से NCR को गैस चेंबर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को ऐसा था हाल

दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 एक्यूआई दर्ज किया गया है। दिल्ली-NCR में दम घोटू प्रदूषण का कहर, धुआं-धुआं हुई राजधानी; दिवाली के पटाखे बनाएंगे गैस चेंबर वहीं, इसके अलावा राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 एक्यूआई रहा।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed