Delhi-NCR Pollution: दिल्‍ली समेत कई हिस्‍सों में बढ़ा सांसों पर प्रदूषण का खतरा, AQI में सुधार के बाद भी धुंध बरकरार

Delhi-NCR Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 27 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच 200 अंक से अधिक बढ़ा है जिससे शुक्रवार को यह ‘‘अति गंभीर’’ (450 से अधिक) श्रेणी में पहुंच गया।



दिल्‍ली में बढ़ रहा प्रदूषण। (सांकेतिक फोटो)

Delhi-NCR Pollution: दिल्‍ली में प्रदूषण और धुंध की समस्‍या लोगों को काफी ज्‍यादा परेशान कर रही है। वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) में भले ही मामूली सुधार दिख रहा है, लेकिन धुंध की घनी चादर अब भी बरकरार है। बता दें कि, दिल्ली के एक्यूआई में शुक्रवार शाम 4 बजे आमूलचूल सुधार देखा गया था। इस दौरान एयर क्‍वालिटी 468 से शनिवार सुबह 6 बजे 413 हो गई थी। लेकिन PM 2.5 की सांद्रता अब भी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित स्वस्थ सीमा से करीब 80 गुना अधिक है।

क्‍या होता है PM

पीएम2.5 वे सूक्ष्म कण होते हैं जो सांस लेने पर श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। शहर में शनिवार को लगातार पांचवें दिन धुंध की एक घनी हानिकारक परत दिख रही है, जिसे लेकर डॉक्‍टरों ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि, वायु प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में श्वसन और आंख संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई स्थानों पर पीएम2.5 की सांद्रता 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से सात से आठ गुना अधिक रही। गौरतलब है कि, ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित स्वस्थ सीमा (पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से 80 से 100 गुना अधिक है।

कैसा रहा बीते दिनों का हाल

दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरने, हवा के मंद पड़ने और पंजाब एवं हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के कारण पिछले सप्ताह से वायु गुणवत्ता में गिरावट आनी शुरू हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 27 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच 200 अंक से अधिक बढ़ा है जिससे शुक्रवार को यह ‘‘अति गंभीर’’ (450 से अधिक) श्रेणी में पहुंच गया। बहरहाल, शुक्रवार को शाम चार बजे एक्यूआई 468 से कम होकर शनिवार सुबह छह बजे तक 413 दर्ज किया गया। शुक्रवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई (468) 12 नवंबर 2021 को दर्ज किए गए 471 एक्यूआई के बाद से सबसे अधिक दर्ज किया गया।

End Of Feed