Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में बारिश से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में जारी हीटवेव के बीच मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि दिल्ली में हीटवेव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश से पहले दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

फाइल फोटो।

Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी से बुधवार शाम को थोड़ी सी राहत मिली। एनसीआर में जारी हीटवेव के बीच मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। हल्की से मध्यम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले आईएमडी ने बारिश होने की संभावना जताई थी। बता दें कि बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली है।

दिल्ली में बारिश से राहत

बता दें कि दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। साथ ही कहीं-कहीं तेज हवा चली है। मौसम के इस बदलाव से लोगों के गर्मी से राहत मिली है, क्योंकि दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। बुधवार शाम को जहां कई हिस्सों में बारिश हुई। वहीं, दिल्ली में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बारिश से तापमान में गिरावट

इधर, बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तापमान में कितनी गिरावट हुई है। फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बहुत तेज़ गर्मी देखी गई और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।
End Of Feed