Delhi-NCR में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, कहीं गिरे पेड़ तो कई इमारतें क्षतिग्रस्त, 2 लोगों की मौत और 23 घायल

Delhi-NCR Storm: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में शुक्रवार रात धूलभरी आंधी-तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं तो वहीं कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

दिल्ली में आंधी-तूफान में मचाई तबाही

Delhi-NCR Storm: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में शुक्रवार रात 10 बजे आई धूल भरी आंधी-तूफान ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं तो वहीं कई इलाकों में इमारतों को नुकसान हुआ है। ये नुकसान केवल इमारतों और पेड़ों तक ही सीमित नहीं था। आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आया तूफान कुछ मिनटों के लिए नहीं था। इसका असर 1 घंटे तक देखने को मिला है।

पेड़ गिरने, इमारत क्षतिग्रस्त होने, बिजली के बाधित होने से संबंधित दिल्ली पुलिस को बीती रात ढेरों कॉल आई। सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। अचानक बिगड़े मौसम से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली 9 फ्लाइट के रूट बदले गए। वहीं कई फ्लाइटों की उड़ान के समय में बदलाव किए गया था। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए क्रेन के माध्यम से सड़कों पर गिरे पेड़ों और साइन बोर्ड को हटाने का काम किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस को पेड गिरने की कॉल

End Of Feed