Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर को नए साल पर मिलेगी ट्रैफिक से राहत, तीन एक्सप्रेसवे समेत छह लाइन का बनेगा कनेक्टर

Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर में तीन एक्सप्रेसवे और कनेक्टर का काम प्रगति पर है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि एक्सप्रेसवे और कनेक्टर का निर्माण 2024 में पूरा हो जाएगा। इससे दिल्ली में करीब 10 लाख गाड़ियों का दबाव कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

तीन एक्सप्रेसवे और छह लाइन के कनेक्टर से दिल्ली के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत

Delhi NCR News: अभी नए साल की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली एनसीआर मे रहने वालों को नए साल की बड़ी सौगात मिल गई है। दिल्ली में करीब 10 से 12 लाख वाहनों का दबाव कम करने के लिए एक परियोजना 2024 में बन कर तैयार हो जाएंगी। इस परियोजना में एक नहीं 3 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही छह लाइन की सड़क कनेक्टिविटी का काम भी शुरू होगा। बता दें कि इन दोनों का कार्य 2024 में किया जाएगा और संभावनाओं के अनुसार इसका कार्य नवंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। आइए आपको इस परियोजना के बारे में विस्तार से बताएं...
संबंधित खबरें

11 पैकेज में होगा योजना का काम

संबंधित खबरें
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बनने वाले तीन एक्सप्रेसवे और कनेक्टिंग सड़कों के निर्माण का कार्य कई चरणों में किया जाएगा। दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का कार्य 15 मई 2024 तक पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है। उसके बाद दूसरे चरण का कार्य लोनी बॉर्डर से लेकर बागपत जिले में किया जाएगा। इसका कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। बाकी के अन्य नौ चरणों का कार्य भी नवंबर तक पूरा किए जाने की संभावना है। काम को तेजी से निपटाया जा रहा है। बता दें कि पूर्वी दिल्ली के नजदीक बन रहे एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद ट्रैफिक से संबंधित परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इस एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा न केवल सिग्नेचर ब्रिज पर होगी बल्कि अक्षरधाम समेत पांच अन्य जगहों पर भी होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed