Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में आज खिलेगी धूप, तापमान में होगा इजाफा; जारी रहेगा प्रदूषण का प्रहार
Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है। आज धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का प्रहार भी जारी रहेगा।

फाइल फोटो।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रहने की संभावना है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अन्य शहरों में 22 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को उमस का सामना करना होगा।
दिल्ली में क्यों नहीं पड़ रही ठंड?
बता दें कि अक्टूबर खत्म होने को है और दिल्ली में अभी तक ठीक से ठंड का असर नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट नहीं हो रही है, ऐसा ही मौसम राजस्थान में भी दिख रहा है। इसके पीछे पश्चिमी हवा का चलना भी है, जिस वजह से तापमान में कमी नहीं हो रही है।
दिल्ली में कब पड़ेगी ठंड?
आमतौर पर अक्टूबर के बाद राजस्थान में हवा की दिशा बदल जाती है, जिससे ठंड शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण राजस्थान में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन सर्दी के लिए हमें 15 नवंबर तक इंतजार करना होगा।
राजधानी में प्रदूषण की मार
इधर, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ। न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, रविवार को एक्यूआई 359 था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, अदालत ने 5 जुलाई की दी तारीख

Noida: अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Ranchi: डबल मर्डर केस के दुष्कर्म से जुड़े तार, बदला लेने के लिए हुई थी हत्या; छह लोग शामिल

Delhi: दिल्ली में मौसम को चैन नहीं, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, आज रात आएगी आंधी-बारिश

Chhattisgarh: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री साय ने किया नेतृत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited