Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में आज खिलेगी धूप, तापमान में होगा इजाफा; जारी रहेगा प्रदूषण का प्रहार

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है। आज धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का प्रहार भी जारी रहेगा।

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रहने की संभावना है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अन्य शहरों में 22 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को उमस का सामना करना होगा।

दिल्ली में क्यों नहीं पड़ रही ठंड?

बता दें कि अक्टूबर खत्म होने को है और दिल्ली में अभी तक ठीक से ठंड का असर नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट नहीं हो रही है, ऐसा ही मौसम राजस्थान में भी दिख रहा है। इसके पीछे पश्चिमी हवा का चलना भी है, जिस वजह से तापमान में कमी नहीं हो रही है।

दिल्ली में कब पड़ेगी ठंड?

आमतौर पर अक्टूबर के बाद राजस्थान में हवा की दिशा बदल जाती है, जिससे ठंड शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण राजस्थान में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन सर्दी के लिए हमें 15 नवंबर तक इंतजार करना होगा।

End Of Feed